नई दिल्लीः साल 2024 का आखिरी महीने पर अंतिम मुहाने पर चल रहा है. जानकर खुशी होगी कि इस महीने में कई गाड़ियां ऐसी हैं जिनपर बंपर डिस्काउंट (Car Discount) दिया जा रहा है. कंपनियां स्टॉक खत्म करने के मकसद से गाड़ियों पर रिकॉर्डतोड़ छूट दे रही हैं. भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों (Automobile) में शुमार Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों पर तगड़ी छूट दे रही है.

दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कुछ गाड़ियों पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी चाहती हैं कि पुराना माल जल्द बिक जाए, जिससे फिर अगली प्लानिंग बचे. आपके पास अभी 4 तीन दिन छूट पर खरीदारी करने का मौका है. Maruti Swift, Brezza, Wagon r पर 95,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. आप छूट पर खरीदना चाहते हैं तो पहले नीचे डिस्काउंट की डिटेल जान लें.

Maruti Suzuki इन गाड़ियों पर तगड़ी छूट

Maruti Suzuki की गाड़ियां भारत में तूफान मचाती हैं. अगर आप Maruti Swift Car खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. इस गाड़ी पर ग्राहकों को आराम से 95,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस गाड़ी की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू है. फीचर्स के मामले में शानदार है, जिसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन शामिल है.

Brezza को भी आराम से 50,000 रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट में 1.5L का पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है. गाड़ी की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू रहती है. इस महीने Wagonr गाड़ी खरीदने पर पूरे 67100 रुपये की बचत करने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

Mahindra लाया शानदार डिस्काउंट

भारत की सड़कों पर Mahindra की गाड़ियों काफी लाइक की जाती हैं. SUV खरीदने पर 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. Mahindra XUV400 की खरीदारी करना चाहते हैं तो आराम से ग्राहकों को 3.1 लाख रुपये तक छूट मिल जाएगी. गाड़ी सिर्फ XUV400 के टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर छूट दी जा रही है. एक्स-शोरूम का प्राइस 16.74 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये तक निर्धारित है. इस गाड़ी में 39.4kWh और 34.5kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया. Mahindra Bolero खरीदने पर आराम से 1.50 लाख रुपये तक की बचत होगी.