नई दिल्लीः भारत के ज्यादातर इलाकों में अब मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है. कहीं सर्दी तो कहीं बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में गिरावट जारी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) शुरू होने से सुबह शाम लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.

दक्षिण भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) होने से जगगह-जगह पानी भरा हुआ है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. सड़कों पर पानी भरने से मौसम सुहावना हो गया. पूर्वोत्तर राज्यों (Norteast State) में भी मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. बिजली की चमक के साथ बादलों की गरज भी आफत बन सकती है.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

आईएमडी के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रहने की संभावना है. 12 नवंबर तक दिल्ली में मौसम में कोई खास बदलाव रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 12 नवंबर तक दिल्ली में धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, 15 नवंबर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम आगामी सप्ताह साफ रहने की संभावना जताई गई है. पंजाब में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 17 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना जताई गई है. मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है.

12 नवंबर तक मुंबई में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है.

इन हिस्सों में होगी भारी बारिश

आईएमडी (IMD) के अनुसार, आगामी 24 घंटे को दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.