Vastu Tips: हम सबको प्रकृति के द्वारा कई सारी चीजें मुफ्त में दीं गई हैँ, जिनकी यदि केयर और देख रेख सही तरह से करें तो समस्याएं तो बढ़ती ही जाएंगी, ये तो तय है। ऐसे ही है हमारा परिवार जो कि प्रकृति के द्वारा हमें दिया गया एक तरह से अनमोल तोहफा है। सनातन धर्म में भी परिवार के बारे में कई सारी बातें बताई हैँ। जिनमें से कुछ बातों को आपको विस्तार से जरूर मानना चाहिए, ताकि किसी तरह कि कोई समस्या जीवन में न आए।
जान लें परिवार से जुड़े इन खास नियम और कानूनों के बारे में:
दरअसल, वास्तु में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि जो लोग एक साथ डाइनिंग टेबल में बैठ कर खाना खाते हैँ उन्हें जीवन में कभी किसी तरह कि कोई समस्या नहीं होती है। साथ ही सभी तरह कि समस्याएं भी दूर हो जाती हैँ और आपसी सामंजस्य भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है।
वास्तु शास्त्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है जहाँ परिवार के लोग एक संग बैठते हैँ तो सेहत से जुड़ी किसी तरह कि कोई समस्या भी नहीं होती है। साथ ही साथ उम्र भर के लिए खुशियाँ बनी रहती हैँ। इसके अलावा एक अलावा दूसरे के संग बातें शेयर करने का विश्वास भी आता है।
वास्तु के अनुसार इस बात का और ध्यान रखें कि आपके घर में डाइनिंग टेबल दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर ही होना चाहिए। इस दिशा कि ओर टेबल होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
वहीं, ध्यान रहें कि डाइनिंग टेबल ऐसा हो जिसमें लकड़ी का भरपूर इस्तेमाल हो। डाइनिंग में लोहे का इस्तेमाल ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा एक बात का और ध्यान रखें कि कभी भी प्लेट में दो रोटी से ज्यादा न रख के परोसे या खाएं। क्युंकि ये नेगेटिविटी बढ़ाता है। हमेशा दो रोटी ही रखें। वहीं, खाना खाने से पहले माँ अन्नपूर्णा जी को जरूर याद करें तभी खाना खाएं।
डाइनिंग टेबल आपके घर कि हमेशा आफ सुथरी और प्रॉपर तरह से क्लीन होनी चाहिए। इस बात का भी खास तौर पर ध्यान देना है कि डाइनिंग टेबल में गंदगी नहीं होनी चाहिए।