KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) साल 2022 आईपीएल के बाद से ही लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2025 के आगाज से पहले उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है। खबरों की मानें तो टीम मालिक से आपसी मतभेद की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है।

लेकिन अब उनका यह फैसला उन्हीं पर उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है, क्योंकि आगामी सीजन में उन्हें किसी भी टीम की कप्तानी नहीं मिल सकेगी।

कप्तान नहीं बन सकेंगे KL Rahul

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) साल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा बने थे। तब से वह उस टीम को लीड कर रहे थे। लेकिन अब अचानक उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है। खबरों की मानें तो किंग कोहली की टीम आरसीबी उन पर बोली लगा सकती है और अपनी टीम का हिस्सा बन सकती है। लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं दी जाएगी, क्योंकि कप्तानी का भार एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) उठाने वाले हैं।

विराट कोहली करेंगे कप्तानी

मालूम हो कि आईपीएल 2021 सीजन के बाद ही विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह एक बार फिर से कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। खबरों की मानें तो वह कप्तान बनने के लिए इच्छुक हैं और उनकी आखिरी ख्वाहिश आरसीबी को उसकी पहली ट्रॉफी जिताना है। ऐसे में अगर केएल राहुल (KL Rahul) इस टीम का हिस्सा भी बनते हैं तो उन्हें बतौर बल्लेबाज ही खेलने का मौका मिल सकेगा।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर विराट कोहली के कप्तान बनने की पुष्टि नहीं की गई है और ना ही यह कंफर्म हो सका है कि केएल राहुल (KL Rahul) आरसीबी में ही जाएंगे या फिर किसी अन्य टीम में, क्योंकि इस समय कई फ्रेंचाइजियों को नए कप्तान की जरूरत है। ऐसे में वह भी राहुल को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिउ ऊंची बोली लगा सकती हैं।

मोहम्मद बोबाट ने कही ये बात

हाल ही में मोहम्मद बोबाट ने बताया है कि अभी तक मैनेजमेन्ट ने यह फैसला नहीं किया है कि विराट कोहली ही कप्तानी करेंगे या नहीं। बोबाट का कहना है कि आरसीबी ने अभी ऑप्शन खुले रखे हैं। ऐसे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि विराट कप्तान बनेंगे या फिर राहुल। लेकिन अगर विराट कप्तानी को कहते हैं तो शायद ही यह फ्रेंचाइजी उन्हें मना करेगी।

यह भी पढ़ें: 2.25 लाख वाली Royal Enfield मात्र 50,000 में खरीदकर लाएं घर, दमदार लुक में लूट लें मौका