Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच का पदभार ग्रहण किया था। तब से लेकर अब तक उनकी अगवाई में टीम इंडिया ने कुल 5 सीरीज खेली है। इस दौरान इंडिया को तीन में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है।

यह कोई मामूली हार नहीं है और इसी वजह से उनका कोचिंग करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होता दिखाई दे रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और बीसीसीआई उन पर क्या फैसला लेने वाली है।

खतरे में है Gautam Gambhir का करियर

बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद अब अपने ही घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की वजह से वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के निशाने पर आ गए हैं। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने उनके साथ 6 घंटे लम्बी मीटिंग की है और उनके कोचिंग शैली और हार आदि को लेकर सवाल पूछे हैं।

बीसीसीआई जल्द लेगी बड़ा फैसला

खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर वह भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत नहीं दिला सकेंगे तो उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा। यानी बीसीसीआई वाइट बॉल और रेड बॉल दोनों के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त कर सकती है। हालांकि अगर वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहते हैं, तो उन्हें आगे भी मौके दिए जा सकते हैं।

22 नवंबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेल जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में इंडियन टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भारत-पाकिस्तान का विवाद जारी, PCB के खड़ा किया नया बखेड़ा