Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों अलग ही लेवल का क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने अंतिम दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने लगातार शतक जड़ा है। उन्होंने यह शतक ओपनिंग करते हुए जड़ा है और ऐसा करने के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

वह भारत के एकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें आने वाले मैचों से ओपनिंग मिलना मुश्किल हो गया है।

ओपनिंग से हट सकते हैं Sanju Samson

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रही चार टी20 मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टी20 सीरीज साल 2025 में इंग्लैंड के साथ खेलनी है और उस सीरीज में यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, जिस वजह से ओपनिंग की जिम्मेदारी वही दो खिलाड़ी संभालते दिख सकते हैं। इस दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) को नंबर तीन या चार पर भेजा जा सकता है।

नंबर तीन या चार पर खेल सकते हैं संजू सैमसन

मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के दोनों शतक ओपनिंग करते हुए जड़े हैं। उन्होंने एक शतक बांग्लादेश तो दूसरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया है। लेकिन यशस्वी और गिल की वापसी के साथ ही उनसे ओपनिंग का पद छीना जा सकता है और उन्हें नंबर तीन या चार पर मौका मिल सकता है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज जनवरी 2025 में खेली जाएगी।

जनवरी 2025 में होगी इंग्लैंड टी20 सीरीज

बताते चलें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को साल 2025 की शुरुआत में भारत दौरे पर आना है, जहां वह भारतीय टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि संजू सैमसन (Sanju Samson) इस मैच में किस नंबर पर खेलते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है मुंबई इंडियंस, बटलर का भी नाम शामिल