नई दिल्लीः Ola S1 Electric Scooter पर अभी भी छूट मिल रही है. ग्राहक Ola के इस Scooter को खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. इस स्कूटर पर नवंबर महीने में बंपर ऑफर दिया जा रहा है. इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी खरीदारी करने का समय खराब ना करें. Ola S1 Electric Scooter पर आराम से 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.

आपको किसी तरह यह बंपर छूट दी जा रही है, आप यह सब डिटेल नीचे जान सकते हैं. वैसे भी Ola S1 Electric Scooter के फीचर्स और रेंज भी दमदार है. स्कूटर की रफ्तार भी एकदम शानदार रहने वाली है. आप Ola S1 Electric Scooter को खरीदने का मौका ना गंवाएं.

Ola S1 Electric Scooter की कीमत

देशभर में धमाल मचाने का काम कर रही Ola S1 Electric Scooter को बंपर छूट पर मिल रही है. यह स्कूटर मार्केट में बीते 6 साल से गर्दा मचाने का काम कर रहा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ता है. इस Ola S1 Electric Scooter की कीमत 74,999 रुपये से शुरू है. वहीं, ओला S1 Air की एक्स-शोरूम प्राइस 1,00,499 रुपये से है. OLA S1 Pro का प्राइस 1,19,999 रुपये से शुरू है. जिसे आप तमाम शर्तों के साथ खरीदकर घर ला सकते हैं. इसे छूट पर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.

Ola S1 Electric Scooter की कितनी रेंज?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज भी काफी अच्छी है. स्कूटर का बैटरी पैक एकदम जबरदस्त है, जो किसी बढ़िया ऑप्शन की तरह है. स्कूटर का इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अधिक 195 किलोमीटर तक की रेंज देगा. रेंज के हिसाब से यह खरीदारी का बढ़िया ऑप्शन है. Ola S1X तीन बैटर पैक के ऑप्शन के साथ आता है. स्कूटर में लगी 2KWH की बैटरी से 95किमी रेंज मिलती है. KWH की बैटरी कैपेसिटी के साथ कंपनी 151 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. वहीं, 4KWH के बैटरी पैक के साथ सर्टिफाइड रेंज 193 किलोमीटर की है. जबरदस्त रेंज ग्राहकों का दिल जीतने के लिए काफी है.

टॉप स्पीड कितनी?

Ola S1 Electric Scooter सबसे महंगा वेरिएंट है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. स्कूटर को सिंगर चार्जिंग पर सर्टिफाइड रेंज 195 किमी है. ये ईवी 120KMPL की टॉप स्पीड तक जा सकती है. यह 2.6 सेकेंड में S1 प्रो 0 से 40KMPH की रफ्तार पकडने का काम कर सकता है. आप बिल्कुल भी स्कूटर की खरीदारी का मौका हाथ से ना जाने दें.