नई दिल्लीः बड़ी ऑटो कंपनियों (Auto Company) में गिने जाने वाली Royal Enfield अब जल्द ही बड़ा फैसला लेते हुए धांसू बाइक की लॉन्चिंग करने वाली है. Royal Enfield की तरफ से अब Bear 650 बाइक को लॉन्च की जाएगी, जो किसी तोहफे की तरह होगी. फेस्टिव सीजन (Festive Season) में इस बाइक को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल सकता है.

Royal Enfield Bear 650 बाइक 5 नवंबर 2024 को लॉन्च होनी है, जिसके तमाम फीचर्स आकर्षण का केंद्र बनने जा रहे हैं. बाइक को ग्राहकों का अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, जिसे गांव से लेकर शहरों तक में खूब पसंद किए जाने की संभावना है. अगर आप खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो बस 4 दिन और रुक जाइए, क्योंकि कंपनी इंतजार खत्म कर देगी. बाइक का माइलेज और फीचर्स (Mileage And Features) भी एकदम शानदार रहेंगे.

Royal Enfield Bear 650 के फीचर्स बनेंगे दमदार

धमाकेदार ऑटो कंपनी में शुमार Royal Enfield Bear 650 बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स शामिल किए गे हैं, जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बनते दिखेंगे. वैसे भी लगभग दो साल से लोग इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं. Royal Enfield Bear 650 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रहनेगी. नई मोटरसाइकिल में इंटरसेप्टर 650 की तरह ही इंजन और चेसिस भी शामिल किए जाएंगे.

सस्पेंशन और व्हील्स अलग लगे होने की उम्मीद है. Bear 650 का डिजाइन 60 के दशक स्क्रैबलर की तरह दिया गया है. Royal Enfield Bear 650 के फ्रंट में 19-इंच के स्पोक्ड व्हील लगे हैं. पिछले पहिए में 17-इंच के व्हील का यूज किया गया है. 184 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी जोड़ा गया है. बियर 650 में लगी सीट की लंबाई 830 mm है. इसका माइलेज 35 से 40 किमी प्रति लीटर तक रह सकता है. यही चीज इसे बिल्कुल आकर्षक बनाने का काम करेंगी.

Royal Enfield Bear 650 की कितनी कीमत?

Royal Enfield Bear 650 बाइक में जैसे फीचर्स वैसी ही कीमत रहने की भी उम्मीद है. इसकी कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के समय ही हो सकेगा, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, Royal Enfield Bear 650 की कीमत 3.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस के साथ एंट्री करने का काम कर सकती है. इस बाइक को टक्कर देने वाली इस समय कोई बाइक मार्केट में नहीं है. कंपनी की तरफ से इस बर ईएमआई प्लान भी दिया जा सकता है.