IPL 2025 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League) के लिए टीमों ने अपनी रणनीति पूरी तरह से बना ली है, जिसके लिए रिटेंशन लिस्ट (Retention List) भी जारी कर दी है. रिटेंशन लिस्ट (Retention List) में कुछ फैसले चौंकाने वाले लिए गए हैं. विराट कोलही और रोहित शर्मा से भी ज्यादा एक विदेशी खिलाड़ी पर जमकर पैसों की बारिश हुई. एक तरफ जहां महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रिटेंशन लिस्ट (Retention List) में शामिल किया गया तो वहीं दूसरी ओर तीन कप्तानी की छुट्टी भी कर दी गई.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को झटका देते हुए रिलीज कर दिया तो दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) ने केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इतना ही नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सबको चौंका दिया. बीते सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइटर्स (KKR) चैंपियन का खिताब लेने में कामयाब रही थी.

इन खिलाड़ियों को बंपर कीमत में किया रिटेन

आईपीएल (IPL) के 18वें सेशन के लिए 10 फ्रेंचाइजियों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया. इनमें कुल 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर जमकर नोटों की बारिश हुई, जिन्हें 20 करोड़ से अधिक रकम में खरीदने का काम किया गया. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तूफानी बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करने का काम किया है. विराट कोहली पर एक बार फिर आरसीबी (RCB) ने रिटेन किया, जिन्हें 21 करोड़ का प्राइस दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी कमाल करते हुए निकोलस पूरन को 2 करोड़ रुपेय में रिटेन कर लिया.

धोनी पर फिर लगाया दांव

आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी को एक बर फिर सीएसके (CSK) ने रिटेन कर लिया है. 43 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करने का काम किया गया है. माही अनकैप्ड कोटे में रिटेन किए गए हैं. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से इस साल ही पुराने नियम को लागू करने का फैसला किया गया था.

नियम में तय किया गया था कि जिस भारतीय खिलाड़ी ने बीते 5 साल में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला वो अनकैप्ड प्लेयर की सूची में रहेगा. सीएसके (CSK) ने धोनी के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को भी रिटेन कर लिया है.

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान पांड्या ही रहेंगे

उधर मुंबई इंडियंस (MI) ने भी बड़ा फैसला लेते हुए हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को रिटेन कर लिया. अगले सीजन में भी हार्दिक पांड्या ही कप्तान करने वाले हैं. मुंबई ने रोहित शर्मा के मुकाबले हार्दिक पांड्या को 5 लाख रुपये अधिक देकर रिटेन किया है. हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये मिले, जबकि रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन करने का काम किया गया है.