नई दिल्लीः भारत में एक नहीं बल्कि दो Electric Car एक साथ लॉन्च होने जा रही हैं, जिन्हें लेकर हर किसी में चर्चा भी जारी है. देश की धमाकेदार ऑटो कंपनी (Automobile) Mahindra की तरफ से Electric पोर्टफोलियों में दो नए मॉडल जोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है. कंपनी ने जुड़े सूत्रों संकेत दिया कि यह कंपनी के पहले ग्राउंड अप Electric Vehicle को मजबूत करने का काम करेगा, जो मार्केट में धमाल मचाती दिखेगी.

नए Electric मॉडल में एक लग्जरी यूटिलिटी SUV और दूसरी अन्य SUV होगी. इस गाड़ी को विसेष रूप से ऑफर रोडिंग के लिए डिजाइन करने का काम किया गया है. यह दमदार SUV रहने की संभावना है. इस बाइक को 26 नवंबर 2026 को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से तो यह दावा नहीं किया गया है, लेकिन CNBC-TV18 की रिपोर्ट में यह बड़ा दावा किया जा रहा है.

Electric Car में फीचर्स होंगे दमदार

दमदार SUV लोगों के बीच खूब पसंद की जा सकती है, जिसके फीचर्स यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी हैं. नए व्हील्स में एडवांस्ट क्वालकॉम चिप्स मिलेंगे, जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कनेक्टेड गाड़ी प्लेटफॉर्म देंगे. इसके साथ ही SUV गाड़ी लॉन्च के अलावा Mahindra समूह ईवी चार्जिंग (EV Charging) इंफ्रास्ट्रक्चर की योजना की घोषणा करने की संभावना है.

इन Electric गाड़ी की शुरुआत ईवी मार्केट के लग्जरी सेगमेंट में एंट्री करने की Mahindra की रणनीति का हिस्सा भी है. सूत्रों की मानें तो कंपनी के स्थापित लग्जरी गाड़ी मैन्युफैक्चरिंग के साथ कॉम्पटीट करने के उद्देश्य को भी जानकारी दी है. इसकी कीमत आम लोगों के बजट से काफी ज्यादा रहने की संभावना है

गाड़ियों की कीमत होगी कितनी

Mahindra की Electric Cars की कीमत आम लोगों के बजट से काफी अधिक रहने की संभावना है. अनुमानित प्राइस की बात करें तो 35 लाख रुपये तक रहने की संभावना है. कंपनी का मकसद है कि इन वेरिएंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाया.

इन Electric Cars की रेंज भी एकदम शानदार रह सकती है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. गाड़ियों को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है. कंपनी की तरफ से ईवी मॉडल पर फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जा सकता है.