नई दिल्लीः आधार कार्ड होल्डर्स Aadhaar Card Holders) के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी मिली है. 10 साल पुराने आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट (Aadhaar Card Free Update) कराने की तारीख में इजाफा कर दिया है. आधार कार्ड को आप 14 जून 2025 तक फ्री में अपडेट करवा सकते हैं. पहले यह काम कराने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 थी. अब फ्री में अपडेट कराने की तारीख में 7 महीने का इजाफा कर खुशखबरी दी है.

UIDAI की तरफ से एक्स पर जानकारी देते हुए आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Free Update) कराने की तारीख बढ़ाई है. लोगों को यह मुफ्त सेवा केवल #myAadhaar पोर्टल पर मिल रही है. इस ऑनलाइन सुविधा का फायदा आप भी आराम से ले सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. हालांकि, इससे पहले आज आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की आखिरी तारीख थी.

ऑनलाइन तरीके से फ्री में अपडेट कराएं आधार कार्ड

इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Aadhaar सेल्फ-सर्विस पोर्टल पर जाना होगा.

इसके बाद Aadhaar नंबर, कैप्चा और अपने मोबाइल पर भेजे गए OTP का उपयोग करने के बाद आपको लॉग इन करने की जरूरत होगी.

फिर कागज अपडेट सेक्शन में अपनी मौजूदा जानकारी की समीक्षा करने की जरूरत होगी.

फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से सही कागजात टाइप चुनें और मूल कागज की स्कैन होने वाली कॉपी को अपलोड करना होगा.

इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर नोट करना होगा. यह नंबर आपकी अपडेट प्रक्रिया को ट्रैक करने में सहायता करने का काम करेगा.

जानिए आधार कार्ड अपडेट क्यों जरूरी?

मॉडर्न जमाने में आधार कार्ड (Aadhaar Card) ही एक ऐसा कागज है, जिसके बिना एक नहीं बल्कि तमाम कार्य अधूरे लटक जाते हैं. बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने से लेकर बैंक में अकाउंट ओपन होने तक में आधार कार्ड को ही वरीयता दी जाती है. इतना ही नहीं आधार कार्ड के बिना सरकारी योजना से वंचित रह जाते हैं.

अगर अपने बच्चे का आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र की आयु में बनवाई है तो आपको बायोमेट्रिक्स रिकॉर्ड मिनिमम दो बार अपडेट करवा लें. इसमें पहली बार जब 5 साल उम्र के बाद और फिर 15 वर्ष होते ही बायोमेट्रिक्स रिकॉर्ड अपडेट करवा लें.