Sarkari Exam : CRPF Tradesman Admit Card 2024 को अभ्यर्थियों के लिए जारी कर दिया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) की परीक्षा 18 नवंबर, 2024 से शुरु होने जा रही है।

उम्मीदवार जल्दी से अपनी परीक्षा की तैयारी कर लें। साथ ही CRPF की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें। इस एडमिट कार्ड को सिर्फ वही अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्होंने से सीबीटी परीक्षा पास कर ली है और इन कैंडिडेट को इस भर्ती के दूसरे चरण प्रक्रिया में शामिल होना होगा। आइये आगे CRPF Tradesman Admit Card 2024 को डाउनलोड करने के स्टेप और इसकी डिटेल्स को जानते हैं।

CRPF Tradesman Physical Date 2024 : फिजिकल तारीख

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तरफ से 5 नवंबर, 2024 को CRPF Tradesman CBT Result 2024 का परिणाम घोषित हुआ था। इस परिणाम में जो भी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें अब शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन (DV), विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) और समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (RME) देनी होगी। इसकी परीक्षा 18 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

CRPF Tradesman Admit Card 2024 How to Download : डाउनलोड कैसे करें

कैंडिडेट नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप से CRPF Tradesman Admit Card 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं।

1- सबसे पहले आप सी.आर.पी.एफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं।

2- आपको अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

3- फिर ट्रेड्समैन PET/PST चरण के लिए “CRPF Tradesman Admit Card 2024 Download” लिंक पर क्लिक करना होगा।

4- उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5- इसे आप चेक कर लें और डाउनलोड करके इसकी प्रिंटआउट निकाल लें।

CRPF Tradesman Physical Test 2024 : हाइट, चेस्ट, रनिंग

पुरुष कैंडिडेट की हाइट 170 cms होनी चाहिए। वहीं महिला कैंडिडेट की लंबाई 157 cms निर्धारित है। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को हाइट में छूट दी गई है। इसके अलावा पुरुष कैंडिडेट का सीना 80 cm की होनी चाहिए और 5 सेंटीमीटर तक फुला होना चाहिए। महिलाओं के लिए सीना से रिलेटेड अहर्ता नहीं रखी गई है। इस वैकेंसी में पीएसटी टेस्ट के बाद दौड़ की परीक्षा होती है।

पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। गर्भवती महिलाओं को 1.6 km रनिंग 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों में कुक, वाटर करियर, नाई, हेयर ड्रेसर, महिला/पुरुष धोबी, सफाई कर्मचारी के पद के लिए 1.6 km की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिलाओं को यही दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी।