नई दिल्लीः आईपीएल (IPL) के 18वें सेशन की तैयारियां अभी से चल रही हैं. इस बार नवंबर की 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब में आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 (IPL Mega Auction 2025) होना है. इसमें खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इस बार नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की चर्चा चल रही है. सभी फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.

इस बीच फैंस में चर्चा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बोली लगा सकती है. लेकिन ऐसा मुमकिन नजर नहीं आता है. सीएसके (csk) के पर्स में अब ज्यादा रकम नहीं बची है, क्योंकि उसने 5 खिलाड़ियों रिटेन किया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर क्या सीएसके (csk) दांव लगाएगी, इसे लेकर टीम के सीईओ ने बड़ा दावा कर दिया है.

क्या सीएसके लगाएगी पंत पर दांव?

नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाली आईपीएल (ipl) नीलामी को लेकर सीएसके (csk) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि, टीम ने महेंद्र सिंह धोनी सहित 5 खिलड़ी रिटेन किए हैं. टीम को अभी 20 खिलाड़ी खरीदने होंगे, जिसके पास पर्स में अब 55 करोड़ रुपये की राशि बची हुई है. उधर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals( ने ऋषभ पंत को रिलीज कर सबको चौंका दिया, जिनपर अब सबकी निगाहें टिकी हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीएसके (csk) नीलामी में ऋषभ पंत को खरीद सकती है. चेन्नई फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्नाथन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गायकवाड़, जडेजा, धोनी, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को रिटेन करना बहुत ही आसान था.

आगे उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि अगर हम सबको रिटेन करते हैं तो नीलामी में अधिक पैसा नहीं बचेगा. हम जानते थे कि नीलामी में भारत के कुछ शानदार खिलाड़ी आने वाले हैं. काशी ने कहा कि ऐसी स्थिति में उस जगह स्पर्धा नहीं सकेंगे. हम अभी भी कोशिश (पंत) जरूरी करेंगे, लेकिन लगता नहीं कि खरीद पाएंगे.

पंजाब किंग्स लगा सकती तगड़ी बोली

आईपीएल (IPL) के 18वें सेशन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पास नीलामी में खिलाड़ी खरीदने के लिए सबसे ज्यादा पैसे होंगे. उसके पर्स में नीलामी के लिए 110.5 करोड़ रुपये बाकी हैं. ऐसी स्थिति में ऋषभ पंत पूरी दांव खेलने का काम कर सकेत हैं. काशी का मानना है कि वो पंत को खरीद नहीं पाएंगे. माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का पर्स नोटों से भरा हुआ रहेगा, जो ऋषभ पंत पर बोली लगा सकती है.