Home Vastu Tips: यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो हमारे जीवन में अगर वास्तु दोष लग जाता है तो इसके गंभीर परिणाम रोजमर्रा के जीवन में देखने को मिलते हैँ। घर के अलावा कार्य स्थल में भी वास्तु दोष का शिकार कोई भी व्यक्ति हो सकता है। वहीं, ज़ब भी व्यक्ति के ऊपर वास्तु दोष लगता है तो मेहनत कि कमाई से कमाया हुआ पैसा भी खत्म हो जाता है। ऐसे ने धन कि कमी का प्रभाव न केवल मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी देखने को मिलता है।

 

ऐसे ने आज हम आपको कुछ वास्तु दोष के कारणों के बारे में बतायेंगे, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है:

इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि ज़ब भी और जहा कहीं भी सो रहे हों आपको अपने सिरहाने में पर्स को भूल कर भी रख के नहीं सोना चाहिए। क्युंकि कहा जाता है कि जो भी लोग पर्स को सिरहाने के पास रख के सोते हैँ, वे कभी भी अमीर और धन वान नहीं बनते हैँ। बल्कि उल्टा उनका कमाया हुआ पैसा भी वापस चला जाता है। पर्स के अलावा अखबार, किताबें या तस्वीरों को भी रख के नहीं सोना चाहिए। इसलिए सदैव ध्यान में रखें कि सोने से पहले बिस्तर के पास ही इन सारी वस्तुओं को हटा लेना चाहिए। साथ ही किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु जैसे कि मोबाइल, आई पेड जैसी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए।

एक चीज को और ध्यान में रखें कि टॉयलेट और वाशरूम को भी हमेशा साफ रखें और इन्हें गन्दा नहीं होना चाहिए। दरअसल, गन्दा टॉयलेट आर्थिक समस्यायों को दो गुना तक अधिक बढ़ा सकता है। इसके अलावा घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी मंदिर या किसी तरह का पूजा स्थल नहीं होना चाहिए वरना ये भी बहुत बड़ा वास्तु दोष का कारण बन सकता है। कहा जाता है कि ये व्यक्ति को कंगाल भी बना सकती हैं। कूड़े का डिब्बे भी घर कर बाहर वाले हिस्से कि ओर बिलकुल नहीं होना चाहिए। कूड़े के डिब्बे को ढक कर ही रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार अच्छा नहीं होता है अगर ये घर में खुला या बाहर कि ओर रखा है तो व्यक्ति को वास्तु दोष का शिकार होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।