BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान किया था, जिस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अब बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है और उस फैसले की वजह से स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टीम से पत्ता कट गया है।

मैनेजमेंट ने यशस्वी और पंत की जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सुयश प्रभुदेशाई (Suyash Prabhudessai) को शामिल किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और इन दो खिलाड़ियों का पत्ता किस वजह से कटा है।

यशस्वी और पंत का कटा पत्ता

दरअसल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का पत्ता दिलीप ट्रॉफी की टीम से कटा है और उन्हें अब भारत की राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल कर दिया गया है, जोकि 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई देगी। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए और भी कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और यही वजह है कि बीसीसीआई (BCCI) ने दिलीप ट्रॉफी में रिंकू सिंह व सुयश प्रभुदेशाई को मौका दिया है।

रिंकू सिंह और सुयश प्रभुदेशाई को मिला मौका

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को इंडिया बी के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह सुयश प्रभुदेशाई की टीम में एंट्री हुई है। मालूम हो कि दिलीप ट्रॉफी के मैच नंबर एक में इंडिया बी और ए के बीच हुए मुकाबले में इंडिया बी ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था और मुकाबले को अपने नाम किया था।

इस दौरान यशस्वी के बल्ले से दो पारियों में क्रमशः से 30 और 9 रन निकले थे। वहीं ऋषभ पंत ने 7 और 61 रन बनाए थे। इंडिया बी ने उस मुकाबले को 76 रनों के बड़े अंतर से जीता था और इंडिया बी का अगला मुकाबला 12 सितंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला इंडिया सी टीम के साथ अनंतपुर स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: केवल पानी पिलाते रह जाएंगे ये 5 खिलाड़ी, रोहित और गंभीर नहीं देंगे बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका

Latest News