नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की महंगाई से परेशान हैं तो फिर आप Maruti Suzuki Wagon R CNG मॉडल को खरीदकर घर ला सकते हैं. ऑटो कंपनी Maruti की Wagon R CNG पर EMI प्लान पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इस गाड़ी के फीचर्स और माइलेज एकदम जबरदस्त है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.

अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह आपके लिए किसी बढ़िया ऑप्शन की तरह होगा. ग्राहक EMI प्लान पर खरीदारी कर सकते हैं. इसकी डाउन पेमेंट (Down Payment) काफी कम है, जो ऑफर हाथ से ना जाने दें. इसका माइलेज और तमाम फीचर्स की डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे तक आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

Maruti Suzuki Wagon R CNG को कम डाउन पेमेंट पर खरीदें

देश की सड़कों पर डुरके काटने वाली Maruti Suzuki Wagon R CNG को ग्राहक फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदकर घर ला सकते हैं. इसके बसे मॉडल की कीमत की बात करें तो ऑन रोड 6.45 लाख रुपये निर्धारित है. महानगरों के हिसाब से अलग-अलग कीमत है. अगर आफ राजधानी दिल्ली शोरूम से Maruti Suzuki Wagon R CNG को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) जमा करनी पड़ेगी. इसके बाद ग्राहकों को फिर बैंक से 5.45 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.

कितनी भरनी पड़ेगी मंथली EMI?

5.45 लाख रुपये का लोन 9.8 फीसदी ब्याज के हिसाब से मिलेगा. बैंक की तरफ से 5 साल के लिए लोन की राशि जारी की जाएगी. ग्राहकों को हर महीना 11,000 रुपये EMI जमा करनी होगी. 5 साल में ब्याज सहित ग्राहकों को 6.91 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे, जिसमें ब्याज दरें भी शामिल हैं. इसके फीचर्स भी एकदम शानदार हैं.

Maruti Suzuki Wagon R CNG के फीचर्स

अलग अंदाज में धमाल मचाने वाली Maruti Suzuki Wagon R CNG के फीचर्स भी जबरदस्त हैं. इस CNG गाड़ी में 1.0 लीटर इंजन शामिल किया गया है. इसमें 57bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करने का काम करता है. साथ ही Maruti Suzuki Wagon R CNG गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाता है.

गाड़ी का माइलेज 32.52 किमी प्रति किलोग्राम से शुरू होकर 34.05 किमी/किलोग्राम तक निर्धारित है. CNG के दो वेरिएंट LXI 6.42 लाख रुपये रुपये तक है तो वहीं, VXI 7.23 लाख रुपये में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.