Vastu Tips For Business: वास्तु शास्त्र कि बात करें तो प्रत्येक दिशा का अपना एक बहुत ही ज्यादा महत्व है। इन सभी दिशाओं के बारे में जरूरी जानकारियां रखना वास्तु के हिसाब से बहुत ही ज्यादा जरूरी और आवश्यक होता है। वास्तु कि एक और बात है कि न केवल इसका घर के भीतर ही ध्यान रखने कि जरूरत होती है बल्कि बिजनेस के कार्यालय से लेकर ऑफिस तक ध्यान में रखना चाहिए।

वास्तु शास्त्र में सभी दिशाओं को ध्यान में रखने कि जरूरत होती है। ऐसे में यदि आप बिज़नेस में सक्सेसफुल होना चाहते हैँ तो वास्तु के इन उपायों को जरूर आजमाएं। किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए दुकान या शोरूम का मुख्य द्वार के बीचो बीच दिवार होना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।

कैशबॉक्स होना चाहिए इस ओर 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक दुकान हो या शोरूम कैशबॉक्स हमेशा दक्षिण और पश्चिम दीवार के सहारे होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।

इस ओर होना चाहिए शेल्फ कि दिशा 

दुकान के भीतर जो भी आइटम को रखें उसे उत्तर पश्चिम दिशा कि ओर रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ये व्यवसाय बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकता है।

कलर 

ऑफिस या दुकान का रंग सदैव क्रीम, वाइट, लाइट ब्लू या हल्का हरा ही होना चाहिए। ज्यादा डार्क कलर न रखें इस ओर अधिक ध्यान रखें।

मंदिर 

बिजनेस स्थल के ईशान कोण कि ओर आप मंदिर बनवा सकते हैँ। ये काफी ज्यादा लाभदायक बिजनेस के लिए साबित होगा। इसके अलावा खाने और पीने के सभी आइटम्स को भी इस ओर ही रखें।

व्यापार को बढ़ाने के लिए इन वास्तु कि बातों पर दें अधिक ध्यान 

ऑफिस कि एंट्री रखें क्लियर 

ध्यान रखें कि दुकान कि एंट्री को सिंपल और साफ सुथरा ही रखें। यदि आपने दुकान को बहुत ही ज्यादा सजावटी चीजों से डेकोरेट किया है तो ये कई तरह के व्यावसायिक अवसरों को पूर्ण तरह से रोक सकता है। इसलिए दुकान का प्रवेश हमेशा क्लियर होना चाहिए।

भगवान कि मूर्ति को लगाने का ये है सही स्थान 

ज्यादातर लोग अपने दफ़्तरों या दुकानों में एक छोटा सा मंदिर बनवा लेते हैँ। जिस ओर भगवान कि मूर्ति रखना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। पर ध्यान रखें कि सदैव ईशान कोण में ही मंदिर या मूर्ति कि स्थापना करें। ये दिशा व्यवसाय के हिसाब से बहुत ही ज्यादा शुभ साबित होती है।