नई दिल्लीः भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) की मांग तेजी से बढ़ी हुई चल रही है. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. ग्राहकों के लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी रहने वाला है. क्या आपको पता है कि Joy Nemo इलेक्ट्रिक की इंडियन बाजार में प्रवेश कर चुकी है, जिसका लुक एकदम जबरदस्त है.
इसकी एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो 99,999 रुपये तक है. स्कूटर को चलाने का खर्च ज्यादा नहीं रहने वाला है. स्कूटर (scooter) को कुल केवल 999 रुपये में किया जा सकता है. जिसकी रेंज भी काफी शानदार रहने वाले हैं, जो ग्राहकों की पहली पसंद बन सकता है. स्कूटर (scooter) से जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
Joy Nemo स्कूटर की महत्वपूर्ण बातें
मार्केट में लॉन्च होने वाला Joy Nemo स्कूटर को लोगों के बीच काफी पसंद किया जाने की उम्मीद है. इस स्कूटर को ईको, स्पोर्ट और हाइपर मोड में चलाने का काम किया जा सकता है. स्कूटर को शहरी सड़कों पर चलाने के मुताबिक तैयार किया गया है. Joy Nemo स्कूटर की रेंज भी रहने वाली हैं. स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया किया जाता है.
इसके साथ ही Joy Nemo स्कूटर लोगों के बीच धमाल मचाएगा. इस ईवी में BLDC मोटर का इस्तेमाल करने का काम किया गया है. इसके साथ ही 1500W की मात्रा है. वहीं, 3-स्पीड मोटर कंट्रोलर को भी जोड़ने का काम किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को 65 kmph की टॉप-स्पीड तक चलाने का काम किया जा सकता है. Joy Nemo सिल्वर और व्हाइट कलर स्कीम के साथ बाजार में आया है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स भी मचाएंगे गर्दा
मार्केट में रुतबा बनाने के मकसद से लॉन्च किया गया Joy Nemo स्कूटर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है. वहीं, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर को लगाने का काम किया गया है. वहीं, स्कूटर के दोनों पहियों के लिए हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक का यूज किया गया है. इलेक्टिक व्हीकल में कॉम्बि-ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ने का काम किया गया है. वहीं, स्कूटर में एलईडी के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैम्प भी लगी हुई है.