राजस्थान कि सरकार ने प्रतियोगी कैंडिडेट के लिए अनोखी और लाभकारी सौगात कि घोसणा कि है। 20, 19, 18 और 16 नवंबर को होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती एग्जाम 2024 के लिए राज्य के जितने भी योग्य परीक्षार्थीयों का राजस्थान के रोडवेज कि बसों में एक हफ्ते तक फ्री में सफर करने कि सुविधा प्राप्त होगी।

इसका फायदा परीक्षार्थीयों को परीक्षा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक प्राप्त होगा। ऐसा करने से ट्रेवल के खर्च कम होगा और जितने भी कैंडिडेट्स हैँ वो आराम से सफर कर पाएंगे।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आदेशों के मुताबिक, ये सुविधा रोडवेज कि आम और साधारण द्रुतगामी बसों में लागू होगी। इसके तहत छात्रों को सफर करने के दौरान किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना होगा। ऐसा करने से व्यक्ति के बोझ बहुत कम होगा। साथ ही सफर करने के दौरान अधिक समय तक एनर्जी भी बची रहेगी।

दो दिनों तक पहले और दो दिनों के बाद तक मिलेगी सारी सुविधा 

राज्य कि सरकार के आदेशानुसार राजस्थान रोडवेज ने सभी आदेशों को जारी कर दिया है। साथ ही बताते चलें कि परीक्षार्थी को निगम कि साधारण बस में दो दिवस पूर्व व दो दिवस के बाद तक ये आराम कि सुविधा उपलब्ध रहेगी।