नई दिल्लीः BSNL के पास कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो जियो और एयरटेल (Jio-Airtel) की नींद हराम करते दिख रहे हैं. मॉडर्न जमाने में यूजर्स ऐसे प्लान कराना चाहता है, जिससे बंपर सुविधाओं का लाभ मिले. क्या आपको आपको पता है कि BSNL के दो ऐसे प्रीपेड प्लान (prepaid plan) हैं जो हर यूजर्स के दिल और दिमाग पर राज कर रहे हैं. इन दोनों प्लान्स की कीमत 228 और 299 रुपये है. आप इन प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) का रिचार्ज कराकर बंपर बेनिफिट्स ले सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

इन दोनों प्लान्स में अनिलिमिटेड प्लान (unlimited plan) के साथ कई बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं. इसलिए जरूरी है कि आप इन प्लान्स का रिचार्ज कराने का अवसर हाथ से ना जाने दें. रिचार्ज कराना हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे. आप नीचे आर्टिकल में प्लान से जुड़ी जरूरी बातें जान लें.

228 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में मिल रहीं क्या सुविधाएं?

BSNL के प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में यूजर्स को तमाम बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं. एक बार 228 रुपये खर्च करके आराम से 1 महीना यानी 30 दिन के लिए फ्री हो जाएंगे. यहां यूजर्स को किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा दिया जा रहा है.

इसके अलावा इसमें रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है. सबसे खास बात कि रोजाना डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट की सुविधा मिलती रहेगी. आपका इंटरनेट 40kbps की रफ्तार से चलता रहेगा. प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में रोजाना का खर्च निकाले ते करीब 7 रुपये से थोड़ा ज्यादा आएगा.

299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मचा रहा तहलका

BSNL का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (prepaid plan) भी यूजर्स के बीच तहलका मचाने का काम कर रहा है. इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना के हिसाब से 3GB डेटा की सुविधा की मिल रही है. इसके अलावा यूजर्स को प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी देने का काम किया जा रहा है.

अगर वैलिडिटी की बात करें तो 30 दिन यानी एक महीना है.इस प्लान का रोजाना का खर्च निकाले तो करीब 9 रुपये से अधिक आएगा, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी रिचार्ज कराने का ऑफर हाथ से ना जाने दें.