Hari Ilaychi Upay: हरी इलायची का इस्तेमाल तो आप सभी करते ही होंगे ये खाने के स्वाद से लेकर खाने कि महक को दो गुना तक अधिक बढ़ाने का काम करती है। वहीं, खास बात ये है कि हरी इलायची व्यक्ति के भाग्य को जागरूक करने में भी असरदार होती है। इसके अलावा ज़ब भी देवी देवताओं को भोग लगाया जाता है तो भी हरी इलायची का इस्तेमाल किया जाता है।
कहते हैँ कि इसके उपाय को करने से जो भी पाना चाहते हैँ उस कार्य में पूर्ण रूप से सफलता मिलती है। हरी इलायची से जुड़ी खास बात ये है कि व्यक्ति कर्ज से भी मुक्त हो जाता है।
धन चाहते हैँ पाना तो ये उपाय आएंगे काम
यदि कड़ी मेहनत कर रहे हैँ और उसके बावजूद कंगाल हैँ तो ये उपाय बहुत काम आ सकते हैँ। दरअसल, न केवल ये केवल आर्थिक तंगी को दूर करेगा बल्कि अगर आपके ऊपर माँ लक्ष्मी जी कि कृपा भी बरसेगी। इस उपाय को करने के लिए आपको चार से पांच छोटी इलायची लेनी है उसके बाद इसे लाकर पर्स में रख लें। ज़ब तक ये सूखे नहीं इसे आपको पर्स में रखनी है फिर इसे फेंक दें।
जीवन में सफलता पाना चाहते हैँ तो ये उपाय आएंगे काम
जीवन में सफलता कि प्राप्ति करना चाहते हैँ तो इसके लिए छोटी हरी इलायची काफी ज्यादा कारगर साबित होगी। बस आपको करना ये होगा कि एक छोटी इलायची लेनी है और बांधकर इसे तकिये के नीचे रख देनी होगी। ऐसा यदि आप करेंगे तो हर जगह सफलता हासिल होगी।
विवाह से जुड़ी समस्या हो जाएगी दूर
अगर शादी में किसी तरह कि अड़चन या समस्या आ रही है तो गुरुवार के दिन महिलाएं मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं पांच तरह कि मिठाइयों के साथ। ऐसा करने से विशेष कृपा कि प्राप्ति होगी और साथ में माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। साथ ही विवाह से जुड़ी हर एक समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी।