Royal Enfield की बाइक्स को भारतीय मार्केट (Indian Market) में काफी पसंद किया जाता है. अब इसका Electric वर्जन लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. माना जा रहा है Royal Enfield की तरफ से जल्द ही Electric कार लॉन्च की जाएगी, जो लोगों के बीच अच्छा धमाल मचा सकती है. दरअसल, Royal Enfield की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी.

कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल-फ्लाइंग फ्ली C6 का अनवील किया है. कंपनी ने अपनी दूसरी Electric Motorcylce का भी टीजर जारी कर बड़ी जानकारी साझा की है. टीजर में एक स्कैम्बलर है, जिसे फ्लाइंग फ्ली S6 नाम किया गया है. इसकी आप विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसी तरह का कंफ्यूजन है उसे नीचे खत्म कर सकते हैं.

Royal Enfield की Electric बाइक दिख रही शानदार

Royal Enfield की जो Electric Motorcyle लॉन्च होने वाली है, उसके फीचर्स एकदम दमदार रहेंगे. बाइकवाले द्वारा इस तस्वीर से साफ है कि S6 भी C6 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसे आगे की ओर अच्छे ट्रैवल के साथ यूएसडी फोर्क, स्पोक व्हील्स, सिंगल सीट और अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलती है. टीजर में जारी तस्वीर भई यह बताने के लिए काफी है कि स्कैमब्लर में चैन ड्राइव लगा होगा. इसके साथ ही बाइक में एक ICE वाला देखने को मिल सकता है.

Royal Enfield की Electric के फीचर्स

फ्लाइंग फ्ली S6 स्कैम्बलर बाइक के फीचर्स भी एकदम गदर रहने वाले हैं. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग एबीएस साथ पूरा कलर TFT स्क्रीन मिलने की उम्मीद है. अभी तक इस बाइक की रेंज और कीमत पर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. फिर भी माना जा रहा है कि Royal Enfield की Electric बाइक को साल 2027 तक मार्केट में उतारा जा सकता है. इस बाइक को लोगों के बीच में अच्छा सपोर्ट मिल सकता है.

कितनी रह सकती कीमत

कंपनी की तरफ से तो Royal Enfield की Electric Motorcycle की कीमत पर कुछ नहीं कहा है. फिर भी करीब सवा दो लाख रुपये क का दावा किया जा रहा है. यह दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है. इतनी कीमत में इस बाइक को लोगों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है, जो फैंस का दिल जीतने के लिए काफी रहेगी.