नई दिल्लीः सर्दी की सीजन हो भला आप पकौड़ा और ब्रेड का स्वाद ना लें, ऐसा तो हो नहीं सकता. जैसे ही सर्दी की बेला शुरू हुई ठीक वैसे ही सरसों तेल की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अधिकतर ग्राहक तो सरसों तेल (Mustard Oil) भी बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं, जिससे बार-बार मार्केट ना आना पड़े. सबसे खुशी की बात यह है कि सरसों तेल हाई लेवल रेट (Mustard Oil Price) से काफी सस्ते में बिक रहा है.
सरसों तेल का रेट (Mustard Oil Price) 210 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किया गया. यह कीमत कोरोना में दर्ज की गई थी. मौजूदा समय में सरसों तेल का रेट (Mustard Oil Price) कुल 140 से 150 रुपये के बीच में चल रही है. इस हिसाब से सरसों तेल (Mustard Oil Price) करीब 60 से 70 रुपये प्रति लीटर तक सस्ते में बिक रहा. सरसों तेल खरीदना चाहते हैं तो पहले इसके रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
खाने योग्य सरसों तेल की कीमत
उत्तर प्रदेश में खाने योग्य सरसों तेल की कीमत (Mustard Oil Price) 150 रुपये प्रति लीटर से कम ही दर्ज की जा रही है. प्रयागराज में सरसों तेल का रेट (Mustard Oil Price) 144 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से चल रही है. इसके अलावा कौशांबी में भी सरसों तेल हाई लेवल रेट (Mustard Oil Price) से काफी कम में बिक रहा है. यहां सरसों तेल का रेट 145 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज किया जा रहा है.
गाजीपुर में सरसों का तेल काफी कम में दर्ज किया जा रहा है. यहां सरसों तेल की कीमत (Mustard Oil Price) 142 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज की जा रही है. बलिया में भी सरसों तेल के रेट कुल 146 रुपये प्रति लीटर तक चल रहे हैं. ग्राहकों ने सरसों तेल की खरीदारी में देरी की तो फिर चूक जाएंगे. वैसे भी खपत काफी बढ़ी हुई है.
इन राज्यों में सरसों तेल का रेट
उत्तर प्रदेश से लगे उत्तराखंड में सरसों तेल के दाम (Mustard Oil Price) उच्चतम स्तर से काफी में बिक रहा है. यहां सरसों तेल 145 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं. हरियाणा में भी सरसों तेल बहुत ही सस्ते में बिक रहा है, जिसे कुल 148 रुपये प्रति लीटर तक के हिसाब से खरीद सकते हैं. दिल्ली में सरसों तेल के रेट (Mustard Oil Price) 140 से 145 रुपये प्रति लीटर के बीच दर्ज किया जा रहा है.
Disclaimer
जानकारी के लिए बता दें कि सरसों तेल के रेट कंपनियों की तरफ से रोजाना जारी नहीं किए जाते हैं. Timesbull.Com ने खुदरा मार्केट के विक्रेताओं के आधार पर यह आर्टिकल पब्लिश किया है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों को अपडेट देना है. इसी मकसद से सरसों तेल के रेट की खबर पब्लिश की है.