नई दिल्लीः जानकर खुशी होगी कि अब 50 के नोट (50 ka note) को भी बेचकर कई लाख रुपये तक कमाने का काम कर सकते हैं. कई ऐसी संस्थाएं हैं जहां से पुराने नोट (old coin) को ऊंची कीमतों पर बेच सकते हैं. क्या आपको पता है कि 50 के नोट (50 ka note) के बदले में आराम से 8 लाख रुपये (8 lakh rupee) तक की कमाई हो रही है. लोग सोच रहे होंगे कि 50 के नोट (50 ka note) में ऐसा क्या है जो इतना महंगा बिक रहा है.

जेब और गुल्लक में रखे 50 के नोट (50 ka note) को बिक्री करना चाहते हैं तो पहले इसकी खूबियों को जानना होगा. खूबियों जानकर आपका संब असमंजस खत्म हो जाएगा, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह होगा. ऑनलाइन तरीके से भी नोट की सेल करने का अवसर उठा सकते हैं. इससे जुड़ी जरूरी बातें आप नीचे आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं.

50 के नोट की खूबियां

जिस नोट को मोटी कीमत में बेचने का काम किया जा रहा है, उसकी खासियत को जानना होगा. सबसे पहले तो 50 के नोट (50 ka note) पर आगे की तरफ तीन अंकों वाला यूनिक नंबर 786 लिखा होना चाहिए. इसके अलावा नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होनी जरूरी है. नोट पर पीछे की तरफ एक इमारत की फोटो छपी होनी चाहिए.

इतना ही नहीं इसके ऊपर हिंदी में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा होना जरूरी है. क्या आपको पता है कि सीरियल नंबर 786 को बहुत ही लकी समझा जाता है. लोग सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए इस नोट की सेल करना पसंद करते हैं. आपके पास ऐसा एक नोट 8 लाख रुपये (8 lakh rupee) और तीन नोट को 24 लाख रुपये (24 lakh rupee) में बेच सकते हैं.

बिक्री का तरीका भी आसान है. इस काम के लिए आपको सबसे पहले quikr पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद फिर ग्राहक आपसे खुद व खुद जुड़ने लगेंगे. आप डील करके नोट की सेल कर सकते हैं.

Disclaimer

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के आधार पर 50 के नोट (50 ka note) की कीमत की खबर पब्लिश की गई है. Timesbull.com का मकसद किसी को असमंजस में डालना नहीं बल्कि लोगों को जानकारी देना है. आप सोच समझकर ही इस नोट की सेल करना उचित समझे. किसी तरह की ठगी का शिकार हुए तो फिर खुद ही जिम्मेदार होंगे. इसलिए सोच-समझकर ही कदम उठाएं.