नई दिल्लीः महंगाई के दौर में हर इंसान ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहां से तगड़ा फंड मिल जाए और पैसा भी सुरक्षित रहे. भारत की बड़ी संस्थाओं में शुमार में एलआईसी (lic) की तरफ से अब जीवन प्रगति पॉलिसी (jeevan pragati policy) चलाई जा रही है. इस योजना में लोगों को बंपर लाभ मिल रहा है. योजना में जुड़कर सिंपल प्रोसेस से ही 28 लाख रुपये का फंड जुटा सकते हैं.

बस आपको प्रतिदिन 200 रुपये की बचत करनी होगी. योजना में जुड़ने के लिए न्यूनतम 12 साल और अधिकतम 45 वर्ष उम्र तय की गई है. सबसे खास बात कि योजना से जुड़े निवेशकों को रिस्क कवर भी मिलता है. एलआईसी (lic) की जीवन प्रगति पॉलिसी (jeevan pragati policy) से जुड़ने के लिए लोगों को कुछ जरूरी बातों को जानना होगा. यह सब जानकर ही लोगों का कंफ्यूजन खत्म हो सकेगा.

जीवन प्रगति योजना से जुड़ी जरूरी बातें

एलआईसी (lic) की जीवन आनंद पॉलिसी (jeevan pragati policy) लोगों को मालामाल करने का काम कर रही है. इस पॉलिसी में ग्राहकों अच्छे रिटर्न के साथ जीवनभर सुरक्षा मिलती है. योजना में जुड़ने के बाद प्रतिदिन 200 रुपये की बचत करके हर महीने 6,000 रुपये का निवेश करना होगा. इस हिसाब से सालाना 72,000 रुपये जमा करने पड़ेंगे.

72,000 रुपये सालाना जमा करके 20 साल में आपको 14,40,000 रुपये का निवेश करना होगा. इसमें सभी फायदों को जोड़ दिया जाए तो 28,00000 लाख रुपये का फायदा मिल जाएगा. सबसे खास बात कि पॉलिसी में निवेशकों का रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ जाता है. इसमें आपको मिलने वाला अमाउंट पांच साल में बढ़ जाता है. डेथ बेनिफिट्स में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने के बाद बीमा की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को जोड़कर एक साथ पेमेंट के तौर पर मोटी इकनम दी जाती है.

जानिए कैसे बढ़गा कवरेज?

क्या आपको पता है कि जीवन प्रगति पॉलिस में कैसे कवरेज बढ़ता जाता है. पॉलिसी में टर्म न्यूनतम 12 साल और अधिक 20 साल निर्धारित है. लोग पॉलिसी को 12 से 45 वर्ष उम्र होने तक खरीद सकते हैं. तिमाही, छमाही और प्रति वर्ष के आधार पर प्रीमिमय कर सकते हैं. एलआईसी की पॉलिसी का न्यूनतम सम एश्योर्ड 1.5 लाख और अधिकम कोई सीमा तय नहीं है.

किसी ने दो लाख रुपये की पॉलिसी खरीदी, तो इसका डेथ बेनिफिट पहले पांच वर्ष के लिए सामान्य रहने वाला है. छह वर्ष से 10 साल के लिए कवरेज 2.5 लाख रुपये तक हो जाएगा. 10 से 15 साल में कवरेज बढ़कर तीन लाख रुपये होगा. इस तरह पॉलिसीधारक का बीमा कवरेज बढ़ता रहता है.

जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी स्कीम में 28 लाख रुपये का दावा आज तक पोर्टल पर किया जा रहा है. इसके आधार पर ही timesbull.com ने यह आर्टिकल पब्लिश किया है.