Lying Zodiac Signs: प्रत्येक व्यक्ति कि कोई न कोई पहचान होती है, इसका मतलब है कि वे अपने कार्य को एकदम अच्छे तरीके से निभाने कि ताकत रखता है। ऐसे में ही कुछ राशि कि जातकों कि आदत होती है झूठ बोलने में माहिर होते हैँ। इतने अव्वल तरह से ये झूठ बोलते हैँ कि सब के सब इन्हें सच मान लेते हैँ।
वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी इन राशियों के जातकों के स्वाभाव को झूठ बोलने वाली श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में जानिए कि इन श्रेणी में आती हैँ कौन – कौन सी राशियाँ।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक बहुत ही ज्यादा तेज और दिमागदार मानें जाते हैँ। ज़ब इन्हें लगता है कि इनके ऊपर कोई आफत या मुसीबत आने वाली है तो ये बहुत जल्दी अपनी बाजी पलट लेते हैँ। वहीं, झूठ बोलने में इनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। इतनी सफ़ेद तरीके से ये झूठ बोलते हैँ। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि चन्द्रमा के द्वारा शाषित इस राशि के जातक झूठ बोलने में सबसे आगे होते हैँ।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक स्वाभाव से बहुत ही ज्यादा गुस्सैल होते हैँ। वहीं, ये किसी भी बात को जल्दी से आसानी से गंभीरता से नहीं लेते हैँ। इनको जब जिस व्यक्ति कि जरूरत होती है, उसी प्रकार से ये व्यवहार करते हैँ। वहीं, ये अपने झूठी बातों को बखूबी से रखते हैँ कि लोग इनकी बातों को सच मान लेते हैँ।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक अपनी जरूरत के अनुसार लोगों से झूठ बोलने में माहिर होते हैँ। इन्हें ज़ब भी झूठ बोलना पड़ता है ये तुरंत ही झूठ बोल देते हैँ। ये अपने तरीके से मनगढंत कहानियों को बना के पेश करते हैँ। इस राशि के जातक बिजनेस करने में भी आगे रहते हैँ। अपनी झूठ बोलने कि कला से ये किसी को भी आकर्षित करने में माहिर होते हैँ कि लोग इनकी बातों को सच मान लेते हैँ।
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातकों को झूठ बोलना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। छोटी से छोटी बातों को ये अपने अनुसार घुमा फिरा के पेश करते हैँ। वहीं, इनका अंदाज ऐसा होता है कि सभी इनकी बातों को सच मानने में मजबूर हो जाते हैँ। वहीं, ये पूरे आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलते हैँ।