नई दिल्ली: भारत में अब सहालग का सीजन चल रहे हैं, जिसकी वजह से सर्राफा बाजारों (Sarrafa Bazaar) में भी सोना-चांदी (Gold-Silver) की काफी बिक्री हो रही है. अगर आप सोना-चांदी की कीमतों (gold silver price) में कुछ राहत मिलने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा देखने को मिल रही है. अगर आपके घर-परिवार में किसी सदस्य की शादी है तो फिर सोना की खरीदारी कर सकते हैं.

कुछ जानकारी की मानें तो अगले कुछ दिनों में भी इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं. शनिवार सुबह सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो पहले इसके ताजा रेट की जानकारी जुटा सकते हैं. रेट जानकर किसी तरह की कंफ्यूजन नहीं रहेगा. नीचे कैरटे के हिसाब से सोने की कीमतों को बताया गया है.

झारखंड में सोना-चांदी की कीमत

देश के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतें (gold price) 71,745 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा 22 कैरेट वाले सोने की कीमत (gold price) गिर गई जिसके बाद 71,290 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. मार्केट में चांदी का रेट 92,000 से 93,000 रुपये प्रति किलो तक दर्ज की जा रही है.

बिहार में जानिए सोना-चांदी का रेट

उत्तर प्रदेश से सटे बिहार में सोने के दाम में गिरावट हुई. यहां 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 71,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. इसके साथ ही 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले सोने की कीमत घटकर 71500 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. इसके अलावा चांदी की कीमत 93,500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती दिखी.

इन महानगरों में सोने की कीमत

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 77,770 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 71,300 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है. दिल्ली से सटे नोएडा में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 77,770 रुपये और 22 कैरेट का भाव 71300 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया.

गाजियाबाद में 24 कैरेट वाले सोने के दाम 77,770 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 71300 रुपये प्रति तोला पर बिक रहा है. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर देर करना घाटे का सौदा होगा. आप समय रहते इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.