नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल स्टेडियम (Adelaide Oval Stadium) में खेलेगी. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा मुकाबला काफी निर्णायक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें जीत लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाती नजर आएंगी.
रोहित एंड कंपनी जीत की लय बरकरार रखने को मेहनत करेगी तो ऑस्ट्रेलिया (australia) सीरीज में 1-1 की बराबरी के लिए पसीना बहाती नजर आएगी. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम (team india) की दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन क्या रहेगी. रोहित शर्मा (rohit sharma) की उपस्थिति में टीम का ओपनर कौन होगा, ऐसे कई सवाल फैंस के मन में उठ रहे हैं. टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है, यह सब आसानी से नीचे तक जान सकते हैं.
कौन होगा इंडिया का ओपनर?
सभी के मन में सवाल उठा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया (australia) के खिलाफ दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज कौन होंगे. रोहित शर्मा (rohit sharma) की वापसी होगी तो वे किसी स्थान पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. उनके करियर पर नजर डालें तो लंबे समय से ओपनिंग करते आ रहे हैं. पहले मैच में रोहित शर्मा (rohit sharma) के नहीं होने पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी का आरंभ किया था.
पहली पारी में तो यह जोड़ी कोई गुल नहीं खिला सकी, लेकिन दूसरी पारी में 200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर बड़ा कीर्तिमान रच दिया. क्या रोहित शर्मा इस जोड़ी के नंबर को बदल देंगे, ऐसे कई सवाल पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगे हुए हैं.
इस नंबर पर बल्लेबाज कर सकते हैं हिटमैन
पहले टेस्ट मैच में गजब की बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से ही दूसरे मैच में पारी का आगाज कराया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर रोहित शर्मा (rohit sharma) नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण भी इसी नंबर से किया था.
इसी को सोचकर माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के लिए नंबर 6 पर खेलना कोई नई बात नहीं होगी. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने तो दूसरी पारी में 161 रनों की लंबी पारी खेलकर इतिहास रच तिया था. उधर केएल राहुल ने भी 10 रन की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था. शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है,
जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.