नई दिल्लीः महिलाओं और लड़कियों को अमीर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई बेहतरीन स्कीम संचालित हैं. सरकार महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) चला रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को अमीर बनाना है. सरकार की खास योजना में अपनी पत्नी या बेटी के नाम खाता खुलवाकर निवेश कर सकते हैं.

यह योजना सुरक्षित निवेश का एक शानदार अवसर है, जो हाथ से निकाला तो चूक जाएंगे. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में निवेशकों को 7.5 फीसदी तक ब्याज आराम से मिल रहा है. ब्याज हर तीन महीने में जुड़ता है. 2 वर्ष बाद निवेश का पैसा और ब्याज साथ में मिल जाता है. इस योजना में समय रहते आवेदन कर सकते हैं. पहले कुछ जरूरी बातें जान लें.

जानिए कौन करेगा इन योजनाओं में आवेदन?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में लड़की और महिलाएं आराम से जुड़ सकते हैं. नाबालिंग बेटियों का खाता माता-पिता को योजना में खुलवाना पड़ेगा. स्कीम से जुड़ने के लिए लोगों को फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस से मिलेगा. फॉर्म में नाम, पता नॉमिनी की जानकारी भरनी पड़ेगी. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं. एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी या बिजली/पानी का बिला इत्यादि होने चाहिए. पासपोर्ट साइज फोटो भी होना जरूरी है.

कितने रुपये का कर सकते हैं निवेश?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में निवेश करने के लिए कुछ जरूरी बातों को समझना पड़ेगा. इसमें 1,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा. निवेश राशि 100 रुपये के मल्टीपल में होनी चाहिए. कागजात वेरिफिकेशन के बाद ही आपको योजना का सर्टिफिकेट मिल सकेगा. निवेश के एक साल बाद किसी भी समय जमा राशि का 40 फीसदी भाग कभी भी निकाल सकते हैं. 7.5 फीसदी ब्याज का फायदा मिलता है, जिसे हर तीन महीने में अपडेट किया जाता है.

योजना का चुनाव कैसे करें?

सरकार की जनकल्याणकारी योजना मिहलाओं के लिए भविष्य को उज्जवल बनाने में काफी मददगार साबित होगी. यहां निवेश सुरक्षित रहने के साथ बंपर फंड भी इकट्ठा हो जाता है. महिलाएं समय रहते इस योजना में अपना अकाउंट ओपन करवा सकती हैं.