नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी भी धुंध छाने से वायु की गुणवत्ता खराब बनी हुई है. पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में लगातार तापमान (Temperature) गिरने से सर्दी पड़ने लगी है. सर्दी से बचाव को लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. हरियाणा और पंजाब में भी तापमान (Temperature) में गिरावट होने से सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है.
दक्षिण बंगाल की खाड़ी में दवाब का क्षेत्र बनने से कुछ हिस्सों में बारिश (Rain) के आसार बने हुए हैं. कमाल की बात यह की पहाड़ी हिस्सों कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी (Snowfall) भी देखने को मिली. देर रात दक्षिण भारत के तमाम हिस्सों बादलों की गरज के साथ बारिश (Rain) दर्ज की गई. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है.
इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट बदलने की संभावना है. मेरठ, आगरा, औरैया, लखनऊ और वाराणसी घनी धुंध छाई रहने की संभावना है. इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा गोरखपुर, मऊ, बलिया, संतकबीरनगर और बहराइच सहित कई जगह मौसम साफ रहने की संभावना है. दिल्ली के अशोक विहार, लोधी रोड, पालम और आया नगर सहित कुछ हिस्सों में घनी धुंध छाई रह सकती है. आनंद विहार, जफरपुर, नजफगढ़ और पीतमपुरा में मौसम (Weather) साफ नजर आने की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी (IMD) के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर और श्रीगंगानगर में 13 नवंबर की सुबह हल्की धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. अजमेर, बाढ़मेर, चुरू, जैसलमेर और बीकानेर में मौसम (Weather) साफ रहने की उम्मीद जताई गई है.एमपी के भोपाल के साथ इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर, सतना में धुंध नजर आ सकती है.
तालुन, राजगढ़, छिंदवाड़ा, कल्याणपुर और सागर में मौसम साफ बने रहने की संभावना है. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र और हिसार धुंध छाने के साथ तापमान (Temperature) भी गिर सकता है. रोहतक, महेन्द्रगढ़, करनाल और डामला में मौसम साफ रह सकता है.
यहां होगी तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, 13 से 16 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना बनी हुई है. 13 और 14 को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में भी भारी बारिश (Heavy Rain) देखने को मिल सकती है. इसके अलावा यहां बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए घरों में कैद रहने के लिए कहा गया है.