नई दिल्लीः दिल्ली से सटे नोएडा में अगर 1 अगस्त से पहली बार जॉब करने वाले कर्मचारियों (Employee) को ईपीएफओ अकाउंट (Epfo Account) में 15,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इसका फायदा करीब 47,000 कर्मचारियों (Employee) को होने जा रहा है. यह फायदा उन्हीं कर्मचारियों (Employee) को मिलेगा, जो नोएडा में जॉब कर रहे हैं. अगर आपकी जॉब 1 अगस्त 2024 से शुरू हुई है तो इस रकम रकम का लाभ मिलेगा.
सबसे खास बात की इस रकम का फायदा उसी कर्मचारियों (Employee) को मिलने वाला है, जिसका मासिक वेतन 1 लाख रुपये से कम होगा. अगर मंथली वेतन (Monthly Salary) एक लाख रुपये से अधिक है तो फिर 15,000 रुपये का लाभ नहीं मिलेगा. यह राशि तीन किस्तों में ईपीएफओ खाते (Epfo Account) में डाली जाएगी. इससे जुड़ी जरूरी बातें आप नीचे जान सकते हैं.
शिविर लगाकर UAN एक्टिव रहा संगठन
क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन (Regional Provident Fund Organization) के मुताबिक, जिन्होंने 1 अगस्त के बाद नौकरी की शुरुआत की है, उन कर्मचारियों का कंपनियों से डेटा मांगा गया है. रिपोर्ट की मानें तो लगभग 47,000 लोगों ने 1 अगस्त के बाद से नौकरी आरंभ की है. पहली बार नौकरी पर नियुक्त हुए लोगों के यूएएन नंबर एक्टिव (Uan Number Active) कराने का काम किया जा रहा है.
इसके लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन (Regional Provident Fund Organization) की तरफ से करीब 200 शिविर लगाकर 11000 लोगों के यूएएन नंबर को सक्रिय (Uan Number Active) कराने का काम हो चुका है. कर्मचारी का यूएएन नंबर सक्रिय (Uan Number Active) होने के बाद ही 15,000 रुपये की राशि दी जाएगी. एक साल के अंदर किसी शख्स का रोजगार खत्म हो जाता है तो इसे यह पैसा वापस करना पड़ेगा.
इसमें दूसरी योजना की बात करें तो विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन करने से संबंधित है. वहीं, ईपीएफओ (Epfo) ने योजना का फायदा लेने के लिए यूएएन एक्टिव (Uan Active) होने के साथ बैंक नंबर से आंधार कार्ड लिंक होना जरूरी है.
कंपनी भी देती है योगदान
पीएफ खाते (Pf Account) में कंपनी की तरफ से भी उतना ही पैसा जमा किया जाता है, जितना कर्मचारी के वेतन से लिया जाता है. मौजूदा समय में पीएफ अकाउंट (Pf Account) में कर्मचारी के वेतन से 12 फीसदी रकम जमा की जाती है. इतना ही योगदान कंपनी की ओर से किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि ईपीएफओ (EPFO) सदस्य पोर्टल पर जाकर एक्टिवेट यूएएन पर क्लिक कर अपने प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.