नई दिल्लीः मिडिल क्लास में Hero Hf 100 बाइक काफी पसंद की जाती है. इस मॉडल को लाइक करने क पीछे सबसे बड़ी वजह कम कीमत और ज्यादा माइलेज है. शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर Hero Hf 100 एक बढ़िया ऑप्शंस है. ग्राहक मौके पर चौका मार सकते हैं. एक मुश्त पैसा बनाने में नाकाम हैं तो फाइनेंस प्लान (Finance Plan) पर भी खरीदा जा सकता है.
इस वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से अब फाइनेंस प्लान (Finance Plan) दिया जा रहा है. दिसंबर के महीने में स ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कुल 7,000 रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) देकर Hero Hf 100 बाइक खरीद सकते हैं. बाइक खरीदारी करने के बाद ग्राहकों को हर महीना के हिसाब से ईएमआई (EMI) भरनी पड़ेगी.
Hero Hf 100 मचा रही तहलका
मार्केट में धमाल मचा रही Hero Hf 100 का युवाओं के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 59.018 रुये (एक्स-शोरूम) है. ऑन-रोड होने के बाद इस बाइक की कीमत 68,360 रुपये तक जाती है. Hero Hf 100 के माइलेज की बात करें तो काफी शानदार है.
इस मॉडल को एक लीटर पेट्रोल में आराम से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं. सबसे खास बात कि फाइनेंस प्लान (Finance Plan) के जरिए इस मॉडल को कुल 7,000 रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसके बाद 61,360 रुपये का लोन बैंक की तरफ से मिल जाएगा. यह लोन ग्राहकों को 9.7 फीसदी वार्षिक ब्याज के हिसाब से मिलेगा.
मंथली देनी होगी कितने रुपये की ईएमआई?
Hero Hf 100 की खरीदारी के बाद बैंक की ओर से लोन राशि जारी होने के बाद आगामी तीन साल तक हर महीना 1,971 रुपये की ईएमआई (EMI) भरनी पड़ेगी. हालांकि, फाइनेंस प्लान (Finance Plan) पर बाइक खरीदने के लिए आपका बैंकिंग और सिविल स्कोर ठीक होना जरूरी है.
बाइक के फीचर्स
Hero Hf 100 के फीचर्स भी एकदम खास हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2cc का इंजन शामिल किया गया है. इसमें 8.02 पीएस की क्षमता के साथ 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम कर सकता है. Hero Hf 100 मॉडल में 4 स्पीड के गियरबॉक्स जोड़ने का काम किया गया है. ARAI की ओर से 70 किलोमीर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रमाणित किया गया है.