नई दिल्लीः निजी क्षेत्र में जॉब करने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार खजाने का पिटारा जल्द ही खोलने वाली है. उम्मीद है कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों के मंथली और मूल वेतन (employee salary) की सीमा में कुछ बढ़ोतरी कर सकती है. अगर सरकार ने यह फैसला लिया तो फिर न्यूनतम पेंशन minimum salary) में बढ़ोतरी हो जाएगी, जो भविष्य में एक बड़ी आर्थिक सहायता का केंद्र बनेगी.

पीएफ कर्मचारियों को सेवानिवृत्त (retired pf employee) होने के बाद हर महीना पेंशन (monthly pension) बढ़कर मिलनी शुरू होग जाएगी. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से भी इस बात को लेकर काफी मंथन किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, न्यूनतम मूल वेतन (minimum salary) की सीमा बढ़कर 25,000 रुपये तक हो सकती है. हलांकि, वर्तमान में न्यूनतम मूल वेतन सीमा 15,000 रुपये है. इस हिसाब से सरकार दस हजार रुपये का इजाफा सकती है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी किसी ने कुछ नहीं कहा है.

इस मुद्दे पर चुकी चर्चा

क्या आपको पता है कि EPFO की केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर काफी चर्चा भी हो चुकी है. बैठक में शामिल अधिकतर लोगों ने मौजूदा वेतन सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. मौजूदा समय में न्यूनतम मूल वेतन ( सीमा 15,000 रुपये है. इसमें से पीएफ खाते (pf account) में डालने के लिे 12 फीसदी अंशदान की कटौती की जाती है.

नियोक्ता और कंपनी के योगदान की बात करें तो 8.33 फीसदी हिस्सा पेंशन फंड (EPS) में ट्रांसफर हो जाता है. 3.67 प्रतिशत पीएफ अकाउंट (pf account) में जमा होता है. जानकर खुशी होगी कि आखिरी बार साल 2024 में न्यूनतम मूल वेतन बढ़कर 6500 रुपये से बढ़कर सीधे 15,000 रुपये हो गया था. 10 साल में महंगाई और वेतनमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी.

ESIC पर भी हुई खूब चर्चा

इसके साथ ही ESIC के तहत ग्रॉस सैलरी सैलरी भी चर्चा हुई है. अब इसमें 21,000 रुपये के आधार पर कटौती होती है. कर्मचारी का 1.75% और नियोक्ता का 4.75% अंशदान इसमें शामिल रहता है. सरकार ESIC के तहत ग्रॉस सैलरी की सीमा भ बढ़ाने पर मंथन चल रहा है. हो सकता है कि अगली मीटिगों में यह चौंकाने वाला फैसला लिया जाए.

प्राइवेट कर्मचारियों को होगा बंपर फायदा

जानकारी के लिए बता दें कि EPFO के कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के अंतर्गत मौजूदा वेतन सीमा 15,000 रुपये की वजह से न्यूनतम पेंशन काफी रहती है. अगर अब नई वेतन सीमा को लागू किया गया तो फिर कर्मचारियों को रिटायर्ड के बाद ठीक-ठीक पेंशन मिलने लगेगी.