नई दिल्लीः अधिकतर ऑटो कंपनियां सेल (Auto Company Sale) बढ़ाने लिए दिवाली के महापर्व तक डिस्काउंट (Discount) देती हैं, लेकिन इस बार अभी भी ऑफर का फायदा मिल रहा है. क्या आपको पता है कि Ola Electric Scooters पर बंपर छूट का फायदा मिल रहा है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. Ola की तरफ से Biggest Ola Season Sale कैंपेन शुरू किया गया है.

यहां आप Ola Electric Scooters 15 हजार रुपये के डिस्काउंट (Discount) पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक वेरिएंट को खरीदने पर 30,000 रुपये की भी बचत हो जाएगी. स्कूटर की खरीदारी करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों को जानना होगा.

Ola Electric Scooters के फीचर्स

Ola Electric Scooters खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. इसके फीचर्स भी लाजवाब हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. Electric Scooter के 2kWh वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये (एक्स शोरूम) निर्धारित है.3kWh वाले वेरिएंट की कीमत 87,999 रुपये (एक्स शोरूम) रुपये तय की गई है. इसके अलावा 4kWh वेरिएंट की कीमत 1,01,999 रुपये (एक्स शोरूम) पर दर्ज की जा रही है. ओला ऑफर केवल चुनिंदा शहरों में चुनिंदा वेरिएंट्स की खरीदारी कर सकते हैं.

Ola S1 Pro की कीमत

Ola S1 Pro स्कूटर की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स शोरूम) में तय की गई है. Ola S1 Air का भाव 1,07,499 रुपये (एक्स शोरूम) है. इसके साथ ही Ola S1 Air Range की बात करें तो फुल चार्ज में ये स्कूटर 151 किमी की रेंज देता है. वहीं, Ola S1 Pro का सेकेंड जनरेशन मॉडल एक बार फुल चार्ज में 195 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.

Ola S1X Range जानिए

मार्केट में गर्दा मचाने जा रहा है Electric का 2kwh वेरिएंट फुल चार्ज 95 किलोमीटर की रेंज देता है. इसके सात ही 3kwh वेरिएंट 151 किमी की रेंज, 4kwh वेरिएंट 193 किलोमीटर और Ola S1X Plus की बैटरी एक बार फुल चार्ज पर 151 किलोमीटर तक निर्धारित होगी.

जानकारी के लिए बता दें कि मॉडर्न युग में पेट्रोल-डीजल की डिमांड बढ़ने से Electric Scooter की डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शोरूम पर अधिकतर मॉडल इलेक्ट्रिक ही बिकते नजर आते हैं.