PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़े कृषकों को अब तक 2,000 रुपये की 18 किस्तों का तो फायदा मिल चुका है. अब सभी किसानों को अगली किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. माना जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली यानी 19वीं किस्त (19th installment) फरवरी के प्रथम सप्ताह तक जारी कर सकती है.
हालांकि, सरकार की तरफ से तो अभी आधिकारिक रूप से तारीख पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन फरवरी की 7 तारीख तक का दावा किया जा रहा है. इससे पहले 5 अक्तूबर 2024 को मोदी सरकार ने 2,000 रुपये की 18वीं किस्त जारी की थी.
किसान कराएं जरूरी काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त (19th installment) का फायदा लेना चाहते हैं तो जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले तो किसानों को जनसेवा केंद्र जाकर ekyc करवाना होगा. इसके अलावा किसान भू-सत्यापन का काम करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. आपने यह दोनों काम करवा रखे हैं तो 2,000 रुपये की 19वीं किस्त (19th installment) का फायदा आराम से मिल जाएगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
सरकार हर साल देती कितनी किस्त?
मोदी सरकार की ओर से चलाई गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. प्रत्येक किस्त का अंतराल 4 महीने होता है. सरकार ने इस योजना का आरंभ साल 2019 में किया था.
किसानों को आर्थिक उन्नति और समृद्धि देने के मकसद से इस योजना का आगाज किया गया है. 18वीं किस्त जो जारी हुई थी उसमें 9.4 करोड़ किसानों को फायदा हुआ था. वैसे इस योजना से करीब 12 करोड़ किसान जुड़े हुए हैं. फायदा उन्हें ही मिलता है जो सभी नियमों का पालन करते हैं.
किसान कैसे चेक करें किस्त का पैसा?
किसाना आराम से किस्त का पैसा चेक कर सकते हैं जिससे परेशान नहीं होना पड़ेगा.
सबसे पहले तो पीएम किसान योजना के पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद फॉर्मर कॉर्नर के विकल्प में जाकर लाभार्थी स्थिति पर टैप करना होगा.
फिर अब राज्य, जिला, उप जिला और पंचायत जैसी जानकारी भरनी होगी.
इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और गेट डेटा को सिलेक्ट करना होगा.
फिर अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक करने का काम कर सकते हैं.