Vastu Tips: आज कल काफी ज्यादा तेजी से ट्रेंड चल रहा है कि टेलीविजन या मोबाइल फोन देख देख के खाना खाने का। स्पेशली डिनर के समय ज़ब ऑफिस से सभी फैमिली वाले आ जाते हैँ तो इक्क्ठे बैठे के टीवी चला के खाना खाने का ट्रेंड बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। वैसे अब आप सोचेंगे कि इसमें खराबी भी क्या है खुद का मनोरंजन करके डिनर या लंच करना कौन सी गलत बात तो है। तो बस आज हम आपको इसी का उत्तर देने के लिए जा रहे हैँ।

वैसे तो आमतौर पर सभी व्यक्ति वास्तु शास्त्र के बारे में जानते हैँ तो उन्हें पता होगा कि वास्तु शास्त्र में हर कार्य के लिए एक निश्चित दिशा तय कि गई है। इसी निश्चित दिशा के बारे में बताया गया है। जिन्हें अगर नहीं माना जाए तो व्यक्ति के जीवन में एक से बढ़ कर एक कई तरह कि समस्याएं आने लग जाती हैँ।

सबसे पहले तो ये जान लें कि किस दिशा कि ओर मुख करके खाना चाहिए खाना 

दरअसल, खाना खाते समय सदैव घर के जितने भी सदस्य हैँ उनका मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा कि ओर ही होना चाहिए। कहते हैँ कि इस दिशा कि ओर मुख करके भोजन करने से व्यक्ति को पूर्ण रूप से शक्ति मिलती है। साथ ही माँ अन्नपूर्णा देवी जी भी प्रशन्न होती हैँ।

इसके अलावा खाना खाते समय ध्यान करके खाने को ग्रहण करना चाहिए। माँ अंन्नापूर्ण जी से आशीर्वाद लें। न कि टीवी देख के या चैनल बदल के खाना ग्रहण करें। इसके अलावा बच्चों को भी शुरुआत से ही ये आदतें सिखाएं कि टेलीविजन या मोबाइल देख के खाना न खाएं। बल्कि सबसे पहले भगवान को प्रार्थना करें तभी भोजन को ग्रहण करें।

यदि शुरुआत से ही जीवन में ऐसी आदतों को अपना लिया तो व्यक्ति के जीवन में अन्न को लेकर कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा। चाहे कितनी भी आर्थिक तंगी क्यों न खराब हो जाए भगवान भोजन कि व्यवस्था आपके लिए किसी न किसी रूप में कर ही देंगे। क्युंकि आज कल हम जो भी कमाई करते हैँ उसका मुख्य उद्देश्य तो पेट भरना और खाना खाना ही होता है।