नई दिल्लीः बेटियों की किस्मत चमकाने और फ्यूचर को उज्जवल बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई शानदार स्कीम शुरू की गई हैं. इनमें से सबसे खास स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है. इस योजना से जुड़कर बिटिया के नाम पर 70 लाख रुपये का फंडा इकट्ठा कर सकते हैं. स्कीम में सबसे खास बात कि निवेश (Investment) करने पर सरकार 8.2 फीसदी तक ब्याज देने का काम कर रही है.

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने बेटी के नाम पर अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों को समझना होगा, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. सबसे खास बात कि जुड़वा बेटियों के नाम पर ज्वाइट अकाउंट ओपन (Joint Account) करा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. इसलिए जरूरी है कि आप नीचे तक आर्टिकल ध्यान से पढ़ सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी जरूरी बातें

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा बेटियों की उन्नति के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अकाउंट ओपन कराने के लिए उम्र 10 साल से कम होने चाहिए. लाडो की 10 साल से ज्यादा उम्र है तो योजना में खाता नहीं खुल पाएगा, जो किसी बड़े झटके की तरह होगा. इसमें आप मिनिमम 250 रुपये से मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.

15 साल तक अपना निवेश कर सकते हैं, जिसके छह साल बाद यानी 21 वर्ष की उम्र में तगड़ा रिटर्न मिल जाएगा. मौजूदा समय में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) से जुड़ी बेटियों को 8.2 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है. प्रत्येक तिमाही में ब्याज की दरें संशोधित की जाती है. एक साथ जन्मी बेटियों का अकाउंट ओपन कराकर भी निवेश कर बंपर रिटर्न निकाल सकते हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह होगा.

कैसे बनेगा 70 लाख रुपये का फंड?

कैसे लगभग 70 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा, यह सब कैलकुलेश समझ सकते हैं. माना साल 2024 में लाडो की उम्र 1 वर्ष है, जिसमें बेटी का खाता ओपन करा दिया है. हर वित्तीय साल में आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो वर्ष 20245 में मैच्योरिटी के समय कुल 69,27578 रुपये का रिटर्न आराम से मिल जाएगा.

इस राशि में कुल निवेश 22,50,00 रुपये होगा. इस निवेश पर आराम से 46 लाख 77,578 रुपये का ब्याज मिल जाएगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. आप तनिक भी स्कीम का हाथ से मौका ना जाने दें.