Success Story of Scientific Assistant Soni Kumari : सरकारी नौकरी की चाहत सभी कैंडिडेट्स की होती है। सरकारी विभागों में नौकरी पाने के लिए पूरी लगन के साथ दिन रात पढ़ाई करनी होती है, इतनी मेहनत करने वाले उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं और गवरमेंट डिपार्टमेंट में जॉब करने का मौका मिलता है।

बिहार की एक अभ्यर्थी का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक असिस्टेंट ‘सी’ के पद पर हुआ है। इन अभ्यर्थी का नाम सोनी कुमारी है। जिन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है। वह गवर्मेंट पॉलिटेक्निक, शेखपुरा से पढ़ाई की हैं। उसी गवर्मेंट पॉलिटेक्निक, शेखपुरा से सत्र 2021 के एक छात्र कुणाल कुमार ने भी इस पद में सफलता हासिल की है। कुमार का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ड्राफ्टमैन के पद पर हुआ है। सोनी कुमारी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, शेखपुरा की 2017-20 सेशन की छात्रा हैं। आइये इस आर्टिकल में Success Story of Scientific Assistant Soni Kumari के बारे में जानते हैं।

Scientific Assistant Soni Kumari Biography

सोनी कुमारी बिहार की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम शिव भजन प्रसाद है, जो की एक किसान हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा गवर्नमेंट हाई स्कूल तेलहाडा से पूरी हुई है। सोनी कुमारी की इस सफलता की वजह से उनके गांव में खुशियों की धूम मची हुई है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में चयनित होने के बाद उनको केंद्र सरकार द्वारा तय की गई स्ट्रक्चर के मुताबिक, चिकित्सीय सुविधा, बोनस और ओवर टाइम जैसे सारी सुविधाएं मिलेंगी। विभाग ने कुणाल कुमार और सोनी कुमारी को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में चयनित होने के लिए शुभकामनायें दी हैं।

What is the job of a Scientific Assistant and what is his salary?

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में जो भी कैंडिडेट साइंटिफिक असिस्टेंट का पद प्राप्त करते हैं, उनका काम वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के अनुसंधान में हेल्प करनी होती है और नए उत्पादों और तकनीकों को विकसित करने में भी हेल्प करने होती है। साथ ही परमाणु रिसर्च और संबंधीय क्षेत्रों में वैज्ञानिक प्रगति और इनोवेशन में भी इनकी जरुरत होती है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक साइंटिफिक असिस्टेंट के पद पर करीब 35.400 से 44,900 प्रति माह की सैलरी होती है। अतः जो भी कैंडिडेट इस पद से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं वह इसके आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।