नई दिल्लीः आपसे कोई कहे कि कुछ दिन के लिए पत्नी मिल जाएगी, तो शायद आप यह कतई मजाक मानेंगे. क्या आपको पता है कि अब कुंवारों के लिए किराए पर पत्नी भी मिल जाती हैं. आप यह मजाक बिल्कुल ना समझे. अगर आप कुंवारे हैं और शादी वाली लाइफ(Marriage Life) जीना चाहते हैं तो फिर हम आपको किराए की पत्नी (Wife) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको शादीशुदा वाला अनुभव होगा.

देश भी ऐसा है जहां भारत के लोग बड़ी संख्या में घूमने पहुंचते हैं, जिसे आप आराम से जान सकते हैं. आपको जानकारी हैरानी होगी इंडोशिया (indonesia) दुनिया का ऐसा देश है, जहां किराए पर पर्यटकों को पत्नी (Wife) मिल जाती है. यहां दूसरे देशों से आने वाले शख्स किराए पर पत्नी ले सकते हैं.

कैसे मिलती है किराए पर पत्नी?

इंडोनेशिया (indonesia) में कैसे किराए पर पत्नी मिलती है, क्या आपको पता है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐशियाई (indonesia) देशों में प्लेजर मैरिज (pleasure marriage) का चलन रहता है. इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा इंडोनेशिया (indonesia) में किया जा रहा है. प्लेजर मैरिज (pleasure marriage) करके पत्नी आराम से मिल जाती है. इंडोनेशिया में प्लेजर मैरिज (pleasure marriage) को इस समय एक बड़े बिजनेस के तौर पर भी देखने को मिल रहा है.

इसकी वजह से देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिला है. इंडोनेशिया (indonesia) की अधिकतर पढ़ने-लिखने वाली गांव की लड़कियों को इस कार्य के लिए नौकरी दी जाती है. कई बिचौलिए पर्यटकों के लिए किराए की पत्नी का इंतजाम करने का काम करते हैं. इसके लिए लड़कियों को मोटी सैलरी भी दी जाती है.

बिचौलिए निभाते हैं बड़ी भूमिका

प्लेजर मैरिज में पुरुषों पर्यटकों को लड़कियों के पास ले जाया जाता है. इसके बाद दोनों की शादी करा दी जाती है. प्लेजर मैरिज के बाद जब तक वो पुरुष इंडोनेशिया में रहता है तब तक लड़की पत्नी की तरह उसके साथ ही रहती है.

मुल्क छोड़ने से पहले होता तलाक

प्लेजर मैरिज के तहत इंडोनेशिया में रहते हुए पति-पत्नी एक साथ घूम सकते हैं. एक साथ खाना खा सकते हैं और रह सकते हैं. लेकिन इंडोनेशिया को छोड़ने से पहले कानूनी तलाक देना पड़ता है. जानकारी के लिए बता दें कि इंडोनेशिया सरकार ने प्लेजर मैरिज पर पूरी तरह से बैन लगा रखा है. इसलिए ये काम गोपनीय तरीके से कराया जाता है. शादी और तलाक का पूरा प्रोसेस कानूनी रहता है.