Business Idea: कम निवेश में शुरू करें आसान बिजनेस, पैसों से भर जाएगा बैंक खाता! जानें

नई दिल्लीः आज के इस महंगाई के दौर पर लोगों के खर्चे बढ़ गए है। जिससे नौकरी करने के बजाए ऐसे बिजनेस पर ध्यान दे रहे है। जो सालभर चलते हो और यहां पर बंपर कमाई होती है। आज हम जिस कारोबार की बात करने जा रहे है, तो जिसे हर कोई शुरु कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ सीखने की जरूरत भी नहीं है, कुछ लोग लगाकर डेली के 2 से 5 हजार रुपए तो बना ही सकते है।

घरों में रोटी के बिना खाना पूरा नहीं होता है। जिसमें गेंहू के आटा की रोटी जरुरी है। हालांकि लोग इस समय अच्छा खाना पंसद करते है। गेंहू के अलावा और भी अनाज के आटा बना सेल कर सकते हैं। यह बिजनेस आटे का है, जिससे कच्चे माल को खरीदकर आप पीसकर गेंहू का आटा बना कर सेल कर सकते हैं। जिसके लिए आप को ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है। मार्केट में लोग अच्छा ब्रांड का आटा पंसद करते है। जिससे स्थानीय मार्केट में सेल करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

आटे के बिजनेस के लिए जरुरी मशीनरी

अगर आप इस काम को शुरु करना चाहते हैं तो आटे के बिजनेस के लिए इन मशीनरी की आवश्यकता होगी। जिसमें आटा पीसने वाली मशीन Pulvariser, रोस्टर, बिलजी कनेक्शन, वजन करने के लिए तराजू , सीलिंग मशीन, गेंहू के लिए बर्तन जैसी चीजों की जरुरत होती। इन सब पर लगभग 1 लाख रुपए खर्च हो जाएगा।

बिजनेस बढ़ाने के लिए बनाएं मल्टीग्रेन आटा

आप कच्चे माल के लिए स्थानीय मंडी या किसान से ले सकते हैं। यहां पर सस्ते में गेंहू जैसे अनाज मिल जाएगें। आप गेंहू के अलावा मल्टीग्रेन आटा पीस सकते हैं। लोग इसे भी बड़े चाव से खरीदते है। मल्टीग्रेन आटा बनाने के लिए आप गेहूं, रागी, ओट्स, मक्का, चना दाल और सोयाबीन को खरीद सकते हैं। जिससे गेहूं में कैल्शियम, विटामिन, प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है।

ऐसे सेल करें आटा

आप की पैकेजिंग ऐसी होनी चाहिए, जिससे ग्राहकों का ध्यान ज्यादा आकर्षित कर रही हो। क्योंकि आप मार्केट में नए है, तो शुरुआत में आप मुनाफे को थोडा कम रख सकते हैं। एक बार जब आपके ग्राहक बन जाए, सेल्स बढ़ जाए तो धीरे-धीरे कीमत बढ़ा सकते हैं। आप शहर के कई दुकानों, मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स में अपना प्रोडक्ट भेज सकते हैं। जिससे एक बार जब कोई ग्राहक बन जाएगा को सेल्स बढ़ जाएगी।

आटा के कारोबार से कमाई

आटे का बिज़नेस अच्छा कमाई वाला है। यदि आफ ने महीने में 500 से 1000 किलो आटा बेच लिया तो ₹20,000 से ₹50,000 तक आराम से कमा सकते हो। आमतौर पर आटे पर ₹5 से ₹10 तक का फायदा होता है। जिससे जितना कच्चा माल कम कीमत में मिलेगा तो कमाई भी लाखों में पहुंच जाएगी।

इसे बनाने की लागत 30 से 35 रुपये प्रतिकिलो आती है, जिसे आप 50 से 60 रुपए किलो तक बेच सकते हैं.

दुकान से करें संपर्क.