नई दिल्लीः देश में इस समय मानसून की बारिश हो रही है। इस मौके पर कई लोग अपने घरों, बगीचे या फिर खाली जगह पर पौधे लगाने का कार्य करते हैं। हालांकि मार्केट में अगर आप किसी भी पौधों को खरीदने जाते हैं तो भारी कीमत चुकानी पड़ती है। जिससे दिल्ली सरकार आपको शानदार स्कीम के तहत मुफ्त में घर बैठे पौधे दे रही है। जिसके लिए आपको अपने पीसी या स्मार्टफोन पर एक क्लिक करने के बाद मनपसंद वैरायटी के पौधे मिल जाएंगे। आप सरकारी नर्सरी से घर पर भी डिलीवरी करा सकते हैं।
घर के खाली जगह में हरियाली हो तो काफी अच्छा लगता है। घर में बालकनी, खाली जगह, ऑफिस को अगर शानदार बनाना चाहते हैं, तो फ्री में पौधे मिल रहा है। यह योजना दिल्ली में चल रही है, जिसके तहत पर्यावरण को स्वच्छ और साफ करने के लिए लोगों को फ्री में पौधे दिए जा रहा है। आप को अपने पास के सरकारी नर्सरी से एक क्लिक में घर बैठे ऑर्डर करना है। दिल्ली सरकार ने एक नई पहल से लोगों को बिना कोई पैसा खर्च में पौधे मिल रहे है।
ऐसे करें घर बैठे पौधे ऑर्डर
सबसे पहले आप दिल्ली सरकार की फ्री ट्री की वेबसाइट dillifreetree.eforest.delhi.gov.in पर जाएं।
अब आप को लॉगइन करना है।
जिसके बाद में रजिस्ट्रेशन करें।
अब आप को User ID और Password मिल जाएगा।
जिसके बाद लॉगइन करना है। यहां पर नजदीकी नर्सरी सेलेक्ट करें।
मांगी गई डिटेल्स को भरकर ऑर्डर सबमिट करें.
इन नर्सरी से मिलेगी डिलीवरी
अलीपुर नर्सरी
बिड़ला मंदिर नर्सरी
पूठ कलां नर्सरी
कुतुबगढ़ नर्सरी
बरार स्क्वायर नर्सरी, दिल्ली कैंट
कमला नेहरू रिज नर्सरी
खड़खड़ी जटमल नर्सरी
कोंडली नर्सरी
ममूरपुर नर्सरी
आनंद विहार नर्सरी
टॉल सीडलिंग एंड मेडिसनल प्लांट नर्सरी, तुगलकाबाद
अरावली मॉडर्न फॉरेस्ट नर्सरी, तुगलकाबाद
हौज रानी सिटी फॉरेस्ट नर्सरी
आईटीओ नर्सरी
रेवला खानपुर नर्सरी
इस तरीके से घर बैठे नर्सरी से पौधे ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके लिए आप को कुछ पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। दिल्ली सरकार इस योजना के तहत लोगों पर्यावरण के लिहाज से बेहतर बनाने और लोगों को पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रही है। आप इस खास योजना का लाभ उठा सकते हैं।