Ind vs SA 1st T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हारने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) – साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है।

यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी और इसके पहले मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रहे पहले टी20 मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

8 नवंबर को होगा पहला मैच

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 1st T20I) के बीच होने जा रही चार टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तीन-तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मौजूदा जानकारी के अनुसार पहले टी20 मैच में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पांड्या (Hardik Panyda) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) खेलते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का भी खेलना फिक्स लग रहा है। हालांकि अंतिम मौके पर पिच का हाल देखकर प्लेइंग 11 में बदलाव भी किया जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य और अवेश खान।

यह भी पढ़ें: 1 रुपए का सिक्का दिला सकता है आपको लाखों रुपए, बन सकता है आपकी किस्मत का टिकट