ऑटोमोबाइल्स जगत की दिग्गज का निर्माता फ्रांसीसी कंपनी ने अपने सबसे दमदार SUV एयर क्रॉस को नए एडिशन में लॉन्च कर दिया है। इसने एडिशन का नाम CITROEN AIRCROSS XPLORER रखा है। ऑटोकार इंडिया न्यूज वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार सिट्रॉयन एयर क्रॉस एक्सप्लोरर में बेहद ही आकर्षक इंटीरियर और एक्सटीरियर का उपयोग किया गया है।

कंपनी के इस एक्सक्लूसिव लॉन्च में आपको दो एसेसरीज पैक ऑफर कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके स्टैंडर्ड सीरीज पाक की कीमत बेस वेरिएंट से 24 000 रुपए जबकि ऑप्शनल पाक की कीमत लगभग 51700 से ज्यादा है। लिए जाने कैसा होगा इसका फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

जाने कितना होगी इसकी कीमत

ऑटो कर इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार सिट्रोइन एयरक्राफ्ट एक्सप्लोरर में के स्टैंडर्ड पैक में आपको आने को फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहकों के लिए इस कर में नकली एयरवेंट्स बोनट पर दिए गए हैं साथ ही इसके पीछे के दरवाजों पर खाकी रंग के इंसर्ट और डीक्लस का ऑप्शन मिल जाता है।

रिपोर्ट्स की माने तो इसके इंटीरियर में आपको डैस्कैम और फुटवेल के लिए नीचे की तरफ एंबिएंट लाइट और एलिमिनेटेड डोर सिल्स दिए गए हैं।

CITROEN AIRCROSS XPLORER के स्टैंडर्ड पैक की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस ऑटो कार्स इंडिया के छापे रिपोर्ट्स के अनुसार 10.23 लाख रुपए से लेकर 14.79 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

कैसा मिलेगा पावरट्रेन

सिट्रॉयन एयरक्रास स्प्लोरर के ऑप्शनल पाक की बात की जाए तो इसमें आपको अलग से पैसेंजर साइड के लिए रियल एंटरटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। ऑप्शनल पैक के साथ इस कर की एक्स शोरूम प्राइस 10.5 लाख रुपए से लेकर 15.06 लाख रुपए तक हो सकती है।

इस कर को सेफ्टी रैंकिंग में 5 स्टार दिया गया है जो की एक बेहद ही सुरक्षित माना जाता है। इस कर में आपको 1.02 लीटर नेचरली एक्सेप्टेड पेट्रोल इंजन के साथ के दूसरे में 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है।