नई दिल्लीः देशभर में अब Electric Car की डिमांड तेजी से बढ़ी हुई चल रही है, जिसकी खरीदारी को लोगों में भी उत्साह बना हुआ है. अगर आप Electric गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो Hyundai की दमदार Electric गाड़ी खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. Hyundai Ioniq 5 EV को सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं,

कंपनी की तरफ से Hyundai Ioniq 5 EV पर बंपर छूट देने का काम जा रहा है, जिसकी खरीदारी को काफी उत्साह देखा जा रहा है. न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के मुताबिक, ग्राहकों को इस गाड़ी पर 2 लाख रुपये कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. खरीदारी को आप नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करने का काम कर सकते हैं. खरीदारी करना चाहते हैं तो इसकी कीमत के बारे में जान सकते हैं.

Hyundai Ioniq 5 EV पर के फीचर्स

मार्केट में Hyundai Ioniq 5 EV गाड़ी में कई धाकड़ फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. इस गाड़ी 72.6kwh की बैटरी शामिल की गई है. इस बैटरी की बदौलत 217bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह एक रियर व्हील ड्राइव गाड़ी है, जिसकी बैटरी एक बार फुल करने पर 631 किमी की रेंज देती है.

यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 150kWH चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज होने में 1 घटटे का समय लगता है. ग्राहकों को यह गाड़ी 4 रंग में उपलब्ध हो जाती है, जो किसी सुनहरे ऑफर पर मिल रही है. सबसे खास बात की Hyundai Ioniq 5 EV की बैटरी 21 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. इसे फुल चार्ज होने में करीब एक घंटे का समय लग जाता है.

Hyundai Ioniq 5 Electric की कीमत

मार्केट में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के केबिन में डुअल इंटीग्रेटेड 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल किया जाता है. गाड़ी के केबिन में ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. गाड़ी की कीमत की बात करें तो आयनिक 5 की एक्स शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये निर्धारित है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. आपने गाड़ी खरीदने में देरी की तो फिर मौका हाथ से निकल सकता है.