Unlucky Plants: आज कल एक ट्रेंड बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है और वो है इनडोर और आउटडोर प्लांट्स का। कई सारे ऐसे प्लांट्स होते हैँ जो घर के बाहर और भीतर दोनों कि ख़ूबसूरती को बढ़ाते हैँ। वैसे तो पौधों का होना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है क्युंकि ये वातावरण को शुद्ध करने का काम करते हैँ। लेकिन इन पौधों को सही दिशा में होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। नहीं तो वास्तु के अनुसार इसके नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में साफतौर देखने को मिल सकते हैँ।

ऐसे में आज हम आपको स्नेक प्लांट के बारे में बतायेंगे। स्नेक प्लांट का ट्रेंड बहुत ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इसे स्पेशली लोग आजकल अपने बेड रूम में लगा रहे हैँ।

जानिए कि स्नेक प्लांट को बेडरूम में लगाना क्यों है अशुभ:

यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में अगर स्नेक प्लांट ( Snake Plant) को पॉजिटिव दिशा कि ओर लगाया जाए तो काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैँ। स्नेक प्लांट को आप दक्षिण पूर्व, दक्षिण दिशा कि ओर लगा सकते हैँ। वहीं, इसे घर के आँगन में लगाना चाहिए न कि बेड रूम में। क्युंकि बेड रूम में इसके रिजल्ट जस्ट अपोजिट भी हो सकते हैँ। ये घर के आँगन में जितना भी पॉजिटिव रिजल्ट दे रहा था वहीं अगर इसे बैडरूम में लगाते हैँ तो सब कुछ उल्टा हो जाता है।

जानिए कि स्नेक प्लांट को किस ओर रखना होता है शुभ

जैसे कि पहले भी बताया कि स्नेक प्लांट को बैडरूम में रखना बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। अगर बेड रूम में रखा जाए तो पति पत्नी के रिश्ते में केलेश होना आम बात हो जाती है। इसलिए इसे बेड रूम में रखने कि जगह आँगन या घर के रूम में कहीं रख सकते हैँ। तभी इसके लाभ मिलते हैँ।

इसके अलावा बच्चों के रूम में भी इसे लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है क्युंकि जिन बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता है उनके कमरे में स्टडी प्लांट जरूर रखना चाहिए, क्युंकि ये पॉजिटिविटी फैलाता है।

वहीं, अगर आपके घर के लोग बार बार बीमार हो जाते हैँ तो भी स्नेक प्लांट को जरूर लगाना चाहिए।