Unlucky Plants: एक तरफ तो कई सारे पेड़ पौधे ऐसे होते हैँ जिनका घर में होना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है। इनके घर में होने से सुंदरता है माहौल होता है। साथ ही साथ इन पेड़ पौधों को वास्तु शास्त्र में भी अच्छा खासा महत्व दे रखा गया है। वहीं, कुछ पेड़ पौधे ऐसे होते हैँ जिनके घर में होने से नकारात्मकता आती है। ये पौधे बहुत ही ज्यादा अशुभ माने जाते हैँ। कहा जाता है कि इन पौधों को घर पर लगाने से चारों ओर कंगाली छा जाती है।

बबूल का पौधा

घर के आस पास कभी भी बबूल का पौधा नहीं होना चाहिए और न ही इन्हें लगाना चाहिए। क्युंकि कहा जाता है कि बबूल के पौधे का घर में होने से लड़ाई झगड़ा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए बबूल के पौधे को घर पर नहीं लगाना चाहिए।

नींबू या आंवले का पेड़

घर के भीतर यानि कि आँगन या छत पर नींबू और आंवले के पेड़ को नहीं लगाना चाहिए। क्युंकि कहा जाता है कि इन पौधों को घर के भीतर लगाने से नकारात्मकता आती है। जिससे लगातार घर में स्ट्रेस का माहौल बना रहता है। अगर ये पौधे आपको पसंद है तो इन्हें अपने घर के बाहर कि ओर लगा सकते हैँ।

खजूर का पौधा

खजूर खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी होते हैँ। लेकिन गलती से भी इसे घर के आँगन के भीतर नहीं लगाना चाहिए। यदि वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी देखें तो ये बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। कहा जाता है कि इसके पौधे के घर में होने से ही कलेश बढ़ने लग जाता है।

इमली का पौधा

इमले के पौधे के लिए कहा जाता है कि गलती से भी इसे अपने घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए क्युंकि इमली के लिए कहा जाता है कि ये नेगेटिविटी को अपनी ओर काफी ज्यादा अट्रैक्ट करता है। इसलिए घर के भीतर इमली के पौधे को नहीं लगाना चाहिए।

मेहंदी का पौधा

कहा जाता है कि घर के आस पास कभी भी मेहंदी के पौधे को भी नहीं लगाना चाहिए। क्युंकि कहा जाता है कि ये पौधा नेगेटिविटी को अपनी ओर आकर्षित करता है।