नई दिल्लीः गरीब श्रेणी में आते हैं तो अब इलाज कराने की दिक्कत नहीं होगी. केंद्र सरकार (Central Employee) की तरफ से अब सालाना 5 लाख रुपये तक का सालाना फ्री इलाज (free treatment) करवा सकते हैं. इस योजना का मकसद कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क सुविधाएं (Free Facility) पहुंचाना है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) का फायदा प्राप्त करने के उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

इस योजना से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है. इस स्कीम के दायरे में इलाज फीस (treament Fees), डॉक्टर फीस (doctor fees) और OT-icu जैसी सुविधाएं आती हैं. क्या आपको पता है कि इस योजना से अब 70 साल से अधिक उम्र को लोगों को भी शामिल कर लिया गया है.

फायदा मिलने वाले हॉस्पिटल को कैसे चेक करें

पीएम जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana)का फायदा किन अस्पतालों में मिल रहा है, यह आप आराम से चेक कर सकते हैं. इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट nha.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर PMJAY फॉर 70+ आइकन पर क्लिक करने की जरूरत होगी. फिर पेज ओपन होने पर List of Empanelled Hospitals आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अस्पतालों की पूरी लिस्ट को आराम से चेक कर सकते हैं. चेक करने का यह बढ़िया तरीका है.

जानिए कैसे बनवाएं आयुष्मान भारत कार्ड

निशुल्क सुविधा (Free Facility) का फायदा प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनवाना होगा. इसे आधार आधार कार्ड से लिंक जरूर करवा लें. आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनवाने के लिए स्वास्त्य केंद्र या जनसेवा केंद्र पर जाने की जरूरत होगी. आवेदन पत्र में पूरी डिटेल भरकर आधार और फोटो के साथ जमा करने का काम कर दें. इससे जुड़े अधिकारी की तरफ से कागजों की जांच पड़ताल क करने के बाद आयुष्मान कार्ड (ayushman card) जारी किया जाएगा.

जानिए कैसे करें आवेदन

अगर वरिष्ठ नागरिक योजना (senior citizen yojana) का फायदा उठाना चाहते हैं तो NHA की आधिकारिक या आयुष्मान ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने का काम कर सकते हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की आधिकारिक वेबसाइट nha.gov.in पर लॉगइन करने की जरूरत होगी. फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा और OTP भरकर वेरीफिकेशन करना बहुत ही जरूरी होगा.

ओपन होने वाले पेज पर PMJAY फॉर 70+ आइकन पर क्लिक करके राज्य, जिला का नाम और आधार कार्ड नंबर भरने की जरूरत होगी. इसके बाद आधार कार्ड में रजिस्टर्ड OTP नंबर से KYC पूरा करें और ताजा फोटो अपलोड करें. कुछ ही मिनट पर कार्ड डिस्प्ले पर ऑन हो जाएगा, जिसकी कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.