Ayushman Card: आज भारत देश में लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते हैँ। लेकिन ऐसा तो बिलकुल पॉसिबल नहीं है कि सभी कि आमदनी एक ही जैसी हो। कुछ लोग तो बहुत ही ज्यादा अमीर होते हैँ तो वहीं कुछ लोग बस रोजमर्रा कि जरूरतों कि ही पूर्ती कर पाते हैँ। लेकिन इन सभी व्यक्ति के जीवन का सबसे मुख्य हिस्सा होता है स्वास्थ्य। इसलिए बहुत से लोग अपनी सेहत को स्वस्थ बना के रखने के लिए Health Insurance तक ले लेते हैँ। वहीं, कुछ लोग Health Insurance का फायदा नहीं उठा पाते हैँ।

जो लोग इस काबिल नहीं होते या उनकी इतनी आमदनी नहीं होती उनकी पूर्ण रूप से भारत सरकार मदद करती है। इसके लिए भारत कि सरकार ने वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू कि थी। फिर इसी के तहत भारत कि सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को तक़रीबन 5 लाख रुपये तक लोगों को फ्री में बीमा दे देती है। लेकिन बताते चलें कि इस योजना में सभी को लाभ नहीं मिलता है। अब जान लें कि इस लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो शामिल नहीं।

सबसे पहले जानिए कि किन लोगों का नहीं बनता Ayushman Card

भारत सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करता है। इसे देख कर के लाभार्थी योजना में रेजिस्टर्ड किसी भी हॉस्पिटल में 5 लाख तक फ्री में इलाज आराम से करवा सकते हैँ। परन्तु भारत कि सरकार ने इसके लिए कुछ कड़े नियम कानून भी बनाए हैँ। इसके आधार पर ही Aayushman Card जारी किये जाएंगे।

यदि सरकार के नियमों के अनुसार मानें तो लोग संगठित क्षेत्र में कार्य करते हैँ उन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है। जिन लोगों का पीएफ कटता है, उनका भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैँ, वे भी नहीं बनवा सकते हैँ।

अब जानिए कौन सी श्रेणी में आते हैँ जो आप आयुष्मान कार्ड को बनवा सकते हैँ:

जिन भी लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है उस लिस्ट में आते हैँ जिनके परिवार में कोई दिव्यांग हो, जो लोग रोजमर्रा दिहाड़ी व मजदूरी करते हों। जो लोग सुनिचित जाति व असुनिचित जनजाति में आते हो। उनका आयुष्मान कार्ड बन सकता है।