नई दिल्लीः जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) व वीआई (Vi) ने जब से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की, तभी से ग्राहकों का ध्यान अब BSNL की तरफ जा रहा है. देशभर में BSNL के रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) कराने के लिए लोगों में उत्साह है. हालांकि, भारत में अधिकतर जगह अभी 4G सर्विस की व्यवस्था नहीं है. क्या आपको पता है कि अभी भी BSNL के दो ऐसे प्लान हैं जो जियो सहित बाकी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company)की नींद हराम कर रहे हैं.

इन दिनों BSNL के दो प्लान जिनकी कीमत 499 रुपये और 229 रुपये है वो धमाल मचाने के काम कर रहे हैं. दोनों प्लान्स में यूजर्स को एक साथ कई बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं. आपने प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) कराने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं. दोनों प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की खासियत आप नीचे जान सकते हैं.

BSNL का 499 वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में मिल रही बंपर सुविधाएं

देश की सरकारी व टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) में शुमार BSNL का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) यूजर्स का दिल जीतने का काम कर रहा है. इस प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को 75 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा भी दिया जा रहा है.

अगर BSNL के प्लान में प्रतिदिन डेटा खत्म हो जाता है तो 40KBPS की रफ्तार से इंटरनेट भी प्रोवाइड कराया जा रहा है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. इसके साथ ही रोजाना अतिरिक्त 100 एसएमएस की सुविधा भी देने का काम किया जा रहा है. इस ऑफर को देख जियो, एयरटेल यूजर्स का भी दिल धड़क रहा है. आप समय रहते यह प्लान करवा सकते हैं.

229 रुपये के प्लान में मिल रही छप्परफाड़ सुविधाएं

BSNL का 229 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) भी यूजर्स का दिल जीतने का काम कर रहा है. इस प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को कई बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं, जो किसी सुनहरे अवसर की तरह है. 229 रुपये वाले इस प्लान में प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है.

इतना ही नहीं इन सुविधाओं का फायदा आप 30 दिन तक उठा सकते हैं. डेटा लिमिट खत्म खत्म होने क बाद भी 40KBPS की स्पीपेड से इंटरनेट चलता रहेगा. इस प्लान का अगर रोजाना का खर्च निकालें तो 7.60 रुपये आएगा. जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह होगा. आप समय रहते यह प्लान करवा सकते हैं.