Success Story Of IAS Anudeep Durishetty : देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा सिविल सर्विस की है। इस परीक्षा में हर साल लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इन्हीं परीक्षार्थीयों में से एक परीक्षार्थी ऐसा भी था जो वर्ष 2017 में सिविल सर्विस एग्जाम के टॉपर बने थे। इस टॉपर का नाम अनुदीप दुरीशेट्टी है, जिन्होंने 5वें प्रयास में सफलता हासिल की है।

अनुदीप बिना कोचिंग किए ही UPSC टॉपर बने हैं। अनुदीप तीन बार यूपीएससी परीक्षा में असफल हुए हैं लेकिन तो भी उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने ठान लिया था की वो कामयाब होकर ही रहेंगे। अनुदीप ने यूपीएससी परीक्षा के इतिहास में सबसे ज्यादा नंबर लाकर रिकॉर्ड बना दिए हैं। IAS Anudeep Durishetty से सिविल सर्विस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। आइये आगे हम Success Story Of IAS Anudeep Durishetty के बारे में जानते हैं।

Success Story Of IAS Anudeep Durishetty

सिविल सर्विस एग्जाम को क्रैक करना बहुत मुश्किल है लेकिन अनुदीप अपने मेहनत और सही स्ट्रेटजी के दम पर इस कठिन परीक्षा को क्वालीफाई कर लिए हैं। अनुदीप को पांचवी प्रयास में सफलता मिली है। अनुदीप ने वर्ष 2012 में सिविल सर्विस की परीक्षा दी थी जिसमें वे असफल रहे थे। इसके बाद अनुदीप ने एक बार फिर साल 2013 में सिविल सर्विस की परीक्षा दी तो उनका सिलेक्शन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में हुआ। लेकिन अनुदीप आईएएस बनना चाहते थे।

Success Story Of IAS Anudeep Durishetty
Success Story Of IAS Anudeep Durishetty

उनकी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी चल रही थी। वे साल 2014 और साल 2015 में भी सिविल सेवा परीक्षा में बैठे लेकिन वह फिर से असफल रहे तो भी अनुदीप ने हार नहीं मानी उनकी कोशिश जा रही थी और वर्ष 2017 में अनुदीप ने एक बार फिर UPSC की परीक्षा को दिया और उस बार उन्होंने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की। अनुदीप दुरशेट्टी ने यह साबित कर दिया की “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।” अनुदीप ने UPSC परीक्षा में 2025 में से 1126 नंबर प्राप्त किये हैं। उनके यूपीएससी के लिखित परीक्षा में 950 नंबर थे और वे पर्सनैलिटी टेस्ट में 176 अंक प्राप्त किये थे। अनुदीप दुरीशेट्टी अब यूपीएससी के IAS पद को हासिल कर लिए हैं।

IAS Anudeep Durishetty Biography

अनुदीप दुरीशेट्टी तेलंगाना के मेटपल्ली शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग शिक्षा श्री सूर्योदय हाई स्कूल से प्राप्त की है और अपने कॉलेज की पढ़ाई श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से पूरी की है। 2011 में अनुदीप ने बिट्स पिलानी, राजस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी। फिर गूगल कंपनी में अनुदीप की जॉब लग गई। अनुदीप गूगल कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। अनुदीप ने यूपीएससी परीक्षा को बिना कोचिंग किए हुए पास किये हैं।

अनुदीप ने अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट की भी मदद ली है। अनुदीप का मानना है कि यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करना संभव है। इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए उम्मीदवार को हर दिन पढ़ाई का शेड्यूल बनाना होगा और वीकेंड पर ज्यादा पढ़ाई करने की जरुरत है। उम्मीदवार अपनी कमियों को सुधार करके अपने लक्ष्य की तरफ ज्यादा फोकस करें तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।